Sunday, June 15, 2025
AlmoraUttarakhand

नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, चार गिरफ्तार; चरस, गांजा और शराब बरामद

जिले में नशा और तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक ताबड़तोड़ छापेमारी कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई कार्रवाई में पुलिस ने चरस, गांजा और भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है, जिसकी कुल कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। कोतवाली अल्मोड़ा क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक योगेश चन्द्र उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बागेश्वर रोड पर नियमित चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक संख्या यूके06-यू-8398 को रोका गया। नंबर प्लेट दोषपूर्ण होने पर जब पुलिस ने वाहन सवार युवकों से पूछताछ की तो वे घबरा गए। शक के आधार पर तलाशी लेने पर दोनों के बैगों से क्रमशः 1.361 किलोग्राम और 1.507 किलोग्राम, कुल 2.868 किलोग्राम चरस बरामद की गई। पकड़े गए युवकों की पहचान प्रवेश सिंह चौहान (27 वर्ष) और दीपक सिंह चौहान (25 वर्ष) निवासी जिला बरेली, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। दोनों आरोपी चरस को कपकोट बागेश्वर से बरेली ले जाकर ऊंचे दामों में बेचने की फिराक में थे। बरामद चरस की बाजार कीमत लगभग 5,73,600 रुपये आंकी गई है। आरोपियों के खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20/60 के तहत मुकदमा दर्ज कर वाहन को सीज कर लिया गया।

इसी क्रम में थाना सल्ट व एसओजी की संयुक्त टीम ने थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक व एसओजी प्रभारी भुवन जोशी के नेतृत्व में कठपतिया तिराहे के पास चेकिंग के दौरान फोर्ड फिगो कार संख्या यूके04-यू-8020 को रोका। तलाशी के दौरान कार चालक आशीष मिश्रा के कब्जे से तीन बैगों में कुल 37.450 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपी आशीष मिश्रा (33 वर्ष) निवासी सरवरखेड़ा, कुण्डा, उधमसिंहनगर को गिरफ्तार कर वाहन को सीज कर दिया गया है। बरामद गांजे की कीमत करीब 9,36,250 रुपये आंकी गई है। उधर, थाना दन्या पुलिस ने थानाध्यक्ष जसविन्दर सिंह के नेतृत्व में बीती रात थाना गेट के सामने चेकिंग के दौरान वैगनआर कार संख्या एचआर51-एस-6912 से 25 पेटियों में कुल 1200 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। आरोपी विजय सिंह बानी (31 वर्ष) निवासी ग्राम कोट, थाना धौलछीना शराब को पनार क्षेत्र ले जा रहा था। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60(1)/72 के तहत मुकदमा दर्ज कर वाहन को जब्त कर लिया गया है। बरामद शराब की कीमत 2,34,000 रुपये बताई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!