पालीटेक्निक कोर्स के आवेदन की तिथि 31 मई तक बढ़ी

उत्तराखण्ड के पालीटेक्निक संस्थानों में इंजीनियरिंग डिप्लोमा, होटल मैनेजमेंट, फैशन डिजाइनिंग, फार्मेसी डिप्लोमा, माडल आफिस मैनेजमेंट, कंप्यूटर एप्लीकेशन आदि विभिन्न कोर्स
करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद के संयुक्त प्रवेश परीक्षा एवं प्रशिक्षण अनुसंधान प्रकोष्ठ के अनुसार आवेदक 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं। सभी आवेदन संबंधित वेबसाइट पर आनलाइन होंगे। जिसके लिए आयु सीमा का कोई प्रतिबंध नहीं है। परीक्षा का आवेदन शुल्क नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के जरिये जमा किया जा सकता है। जो सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आठ सौ रुपये और अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए पाच सौ रुपये है।
आन लाइन आवेदन के बाद अभ्यर्थियों द्वारा आयोग की वेबसाइट पर पंजीकरण संख्या दर्ज कर प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकेंगे। साथ ही परिषद एसएमएस से भी प्रवेश पत्र की सूचना देगा।
इंजीनियरिंग के लिए हाईस्कूल में गणित और विज्ञान में न्यूनतम 35 फीसदी अंक, फार्मेसी के लिए विज्ञान में इंटरमीडिएट, होटल मैनेजमेंट के लिए अंग्रेजी विषय के साथ इंटरमीडिएट में 35 फीसदी अंक, इंजीनियरिंग में लेटरल इंट्री के लिए इंटर साइंस, इंटर व्यावसायिक शिक्षा या दो वर्षीय आइटीआइ पास होना जरूरी है। मार्डन आफिस मैनेजमेंट के लिए इंटरमीडिएट, कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा के लिए ग्रेजुएशन और फैशन टेक्नोलाजी में 35 फीसदी अंकों के साथ हाईस्कूल उत्तीर्ण छात्राएं पात्र होगी।
यह परीक्षा प्रदेश के राजकीय पालीटेक्निक, महिला पालीटेक्निक, निजी पालीटेक्निक के साथ ही विभिन्न डिप्लोमा कोर्स चलाने वाले संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!