देह व्यापार के अड्डे का पर्दाफाश, 8 युवतियों सहित 11 गिरफ्तार
पुलिस ने वेबसाइट के माध्यम से देहरादून में पटेलनगर के देहराखास टीएचडीसी कालोनी में चल रहे अंतर्राजीय देह व्यापार के अड्डे का पर्दाफाश किया है। मौके से 8 युवतियों सहित 11 लोगों का गिरफ्तार किया गया है। जिस जगह देह व्यापार का धंधा चल रहा था उस फ्लैट से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री, देह व्यापार संचालन में इस्तेमाल किए जा रहे 13 मोबाइल फोन, एक लैपटाप व एक वाहन पुलिस को बरामद हुआ। देह व्यापार का संचालक राजीव निवासी शास्त्रीनगर, मेरठ (उत्तर प्रदेश) भी मौके पर मौजूद था। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। राजीव ने फ्लैट किराये पर ले रखा है। यहां वह लंबे समय से देह व्यापार चला रहा था। पकड़ी गयी युवतियों में एक हरिद्वार, एक गाजियाबाद, एक मेरठ, एक सहारनपुर, तीन बंगाल, दो ओडिशा की रहने वाली हैैं। जबकि अन्य आरोपितों की पहचान राजा निवासी श्रद्धानंद कालोनी (दिल्ली), और शुभम निवासी डीएल रोड (देहरादून) के रूप में हुई है। जबपुलिस की टीम ने फ्लैट में दबिश दी तो वहां एक कमरे में दो महिलाएं और दो पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए। दूसरे कमरे में छह महिलाएं मौजूद थीं। युवतियों के अनुसार वह अलग.अलग राज्यों से नौकरी करने के लिए देहरादून आई थीं, लेकिन महंगे शौक के कारण देह व्यापार के धंधे में पड़ गईं। इन युवतियों को देहरादून के विभिन्न पर्यटन स्थलों, होटलों और घरों के साथ विभिन्न राज्यों में भी देह व्यापार के लिए भेजा जाता था। ग्राहक से प्राप्त आधी धनराशि राजीव अपने पास रखता था और बाकी धनराशि संबंधित युवती को देता था।