पार्षद प्रत्याशी बबीता वशिष्ठ के समर्थन में जनसभा
वार्ड नं० 49 लक्कड़हारन में पार्षद प्रत्याशी बबीता वशिष्ठ के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा को शहर विधायक मदन कौशिक और रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने संबोधित किया। इस दौरान जनसभा में उमड़े अपार जनसमूह को देखकर पार्षद प्रत्याशी ने कहा कि देवतुल्य जनता से मिले अपार आशीर्वाद व सम्मान से अभिभूत हूँ। उन्होंने कहा कि इस जनसूमह को देखकर यकींन हो गया है कि जनता जनार्दन ने विकसित, सुरक्षित और सशक्त हरिद्वार के लिए आगामी 23 जनवरी को होने वाले नगर निगम चुनाव में कमल खिलाने और भाजपा को जिताने का संकल्प ले लिया है।