पंजाब : लुधियाना कोर्ट परिसर ब्लास्ट में 2 की मौत, फिदायीन हमले की आशंका से हड़कंप

पंजाब में लुधियाना के कोर्ट परिसर में हुए ब्लास्ट में 2 लोगों की मौत हो गई है वहीं 4 जख्मी बताए जा रहे हैं। धमाके की आवाज़ सुनकर लोग सकते में आ गए थे। फिदायीन हमले की आशंका के बाद सरकार में हड़कंप मच गया है। जिसके तुरंत बाद पंजाब में हाई अलर्ट कर दिया गया है। गृह विभाग देख रहे डिप्टी सीएम ने फिदायीन हमले की आशंका से इन्कार नहीं किया। उन्होंने इसके पीछे सरहद पार की साजिश का भी संकेत दिया। जिसके बाद पाकिस्तान सीमा से सटे इलाकों में पंजाब पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कोर्ट परिसर में हुए धमाके के बाद वहां हर तरफ अफरा तफरी मच गई। किसी को समझ नहीं आ रहा किसी को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर धमाका कैसे हुआ? ताजा जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी कुछ देर में लुधियाना के लिए रवाना होंगे, उन्होंने इसे साजिश करार दिया है। जांच के लिए NIA-NSG की टीमें भी मौके पर पहुंच रही हैं। ब्लास्ट परिसर के दूसरे फ्लोर पर हुआ है. धमाका किस चीज का था यह अभी साफ नहीं है। मिली जानकारी के मुताबिक, यह ब्लास्ट लुधियाना कोर्ट की कॉपी ब्रांच में हुआ। फिलहाल कोर्ट में वकीलों की हड़ताल चल रही थी, इसलिए कोर्ट में ज्यादा भीड़ नहीं थी, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया ब्लास्ट के बाद केंद्र सरकार का गृह मंत्रालय और खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं। पूरे पंजाब में पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है अब सार्वजनिक जगहों पर भी सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। ब्लास्ट में IED इस्तेमाल होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल जांच एजेंसियां मृतक को ही सुसाइड बॉम्बर माना जा रहा है। इसलिए अब उसकी शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।
श्री दरबार साहिब में बेअदबी के बाद अब बम धमाके को देखते हुए सरकार ने लॉ एंड ऑर्डर को लेकर एमरजेंसी मीटिंग बुला ली है। यह मीटिंग देर शाम को चंडीगढ़ में होगी। जिसमें पंजाब पुलिस के सभी आला अफसरों को बुलाया गया है। कुछ दिन पहले ही गुरदासपुर स्थित आर्मी कैंट के गेट पर भी ग्रेनेड अटैक हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!