Sunday, October 13, 2024
NewsUttarakhand

उत्तराखण्ड की रेल परियोजनाओं के लिए मुख्यमंत्री की दिल्ली में दस्तक

नई दिल्ली। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड में रेल परियोजनाओं के विकास के लिए दिल्ली में दस्तक दी है। एक पंथ दो काज वाली कहावत चरितार्थ करते हुए उन्होंने रेल मंत्री से शिष्टाचार भेंट भी की और राज्य में रेल परियोजनाओं के विकास पर चर्चा भी की।
मुख्यमंत्री ने रेलवे, दूरसंचार इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट कर टनकपुर-बागेश्वर रेल लाईन का नैरोगेज के बजाय ब्राडगेज लाईन सर्वे कराने सहित उसके फाईनल लोकेशन सर्वे की स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया। उन्होंने ऋषिकेश-उत्तरकाशी रेल लाईन निर्माण की स्वीकृति का भी अनुरोध केन्द्रीय मंत्री से किया। मुख्यमंत्री ने हरिद्वार- देहरादून रेलेवे लाईन का दोहरीकरण के लिए 1024 करोड़ की डीपीआर के साथ ही डोईवाला से ऋषिकेष हेतु सीधी रेल सुविधा उपलबध कराने के लिए रायवाला रेलवे स्टेशन पर डायवर्जन लाईन निर्माण तथा धामपुर-काशीपुर (वाया जसपुर) रेल लाईन निर्माण और दिल्ली-रामनगर के लिये कार्बेट इको-एक्सप्रेस को भी यथाशीघ स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!