Wednesday, January 15, 2025
DeharadunGarhwalIndiaKumaunLatestNewsUttarakhand

उत्तराखंड पुलिस में निकली कांस्टेबल की भर्ती, 8 नवंबर से होंगे आवेदन

देहरादून। प्रकाश पर्व दीपावली के अवसर पर उत्तराखंड सरकार युवाओं के लिए पुलिस में कांस्टेबल पद पर भर्ती की सौगात लेकर आयी है। इस संबंध में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पुलिस विभाग में 1600 और पीएसी/आईआरबी में 400 रिक्त पदों पर पुरूषों के लिए सीधी भर्ती का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है।
आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्ताेलिया के अनुसार, पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 नवंबर से शुरू होगा। आवेदक आयोग की वेबसाइट पर जाकर 29 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए लिखित परीक्षा 15 जून 2025 को तय की गई है। पुलिस और पीएसी भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी। सबसे पहले अभ्यर्थियों की शारीरिक मानक परीक्षा होगी। इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी। इसमें पास होने वालों के लिए दूसरे चरण में ऑनलाइन/ऑफलाइन लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। उत्तराखंड पुलिस और पीएसी भर्ती के लिए उम्र सीमा 18 से 22 साल है। इसकी गणना 1 जुलाई 2024 से की जाएगी। उत्तराखंड के एससी, एसटी और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम पांच साल की छूट मिलेगी। भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 12वीं पास होना जरूरी है।
अभ्यर्थियों के लिए जो शारीरिक मापदंड तय किया गया है उसके अनुसार सामान्य, ओबीसी और एससी कैटेगरी के उम्मीदवारों की हाईट 165 सेमी होनी चाहिए। जबकि पर्वतीय क्षेत्र के उम्मीदवारों की 160 सेमी और एसटी कैटेगी के उम्मीदवारों की 157.38 सेमी होनी चाहिए। सामान्य, ओबीसी और एससी कैटेगरी के उम्मीदवारों का सीना बिना फुलाए 78.8 सेमी और फुलाने के बाद 83.8 सेमी होना चाहिए. जबकि पर्वतीय क्षेत्र व एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों का सीना बिना फुलाए कम से कम 76.3 सेमी और फुलाने के बाद 81.3 सेमी होना चाहिए। अभ्यर्थियों का सीना पांच सेंटीमीटर फूलना जरूरी है।
इसके अतिरिक्त भर्ती के लिए आवेदक को फिजिकल टेस्ट भी होगा। जिसमें दौड़ और चाल, लंबी कूद, क्रिकेट बॉल थ्रो चिनिंग-अप (बीम), उठक-बैठक लगाना शामिल होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!