Wednesday, October 9, 2024
NewsUttarakhand

स्वतंत्रता दिवस पर नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के पंजी. कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र भट्ट ने किया ध्वजारोहण

हरिद्वार। अपनी रचनात्मक गतिविधियों के लेकर उत्तराखण्ड के विभिन्न अंचलों में सक्रिय उत्तराखण्ड के पत्रकारों की प्रमुख राज्यस्तरीय पंजीकृत संस्था नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे उत्तराखण्ड) द्वारा हरिद्वार स्थित पंजीकृत कार्यालय पर ध्वजारोण किया गया। इस अवसर संगठन और पत्रकारिता में अच्छा कार्य करने वाले पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया।
यूनियन कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र भट्ट ने ध्वजारोण कर भारत की आजादी के लिए अपना सर्वस्व नियोछावर करने वाले वीरों का स्मरण किया और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में हर भारतवासी के योगदान यो आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि वर्षों की पराधीनता के बाद हमें जो आजादी मिली है, उसे खून, पसीने से सींच कर युग युगान्तर तक बनाये रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। भगवती प्रसाद गोयल ने कहा कि अहिंसा के रास्ते पर चलकर अंग्रेजों को झुकने पर मजबूर करने वालों में महात्मा गांधी का नाम सबसे पहले आता है। उन्होंने सत्याग्रह आंदोलन करके भारत को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस अवसर पर यूनियन के पूर्व जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह सिद्धु, विनोद चौहान, नवीन पाण्डे, प्रभाष भटनागर, नवीन कुमार एवं भगवती प्रसाद गोयल आदि को आदर्श पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया गया। यूनियन कार्यालय में ध्वजारोहण उपरान्त सभी लोगों को मिष्ठान वितरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!