Wednesday, October 9, 2024
IndiaNews

Reliance Jio : रिलायंस जियो में ‘आकाश’ का राजतिलक, मुकेश अंबानी ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो में बड़ा बदलाव हुआ है। मुकेश अंबानी ने कंपनी के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके बड़े बेटे आकाश अंबानी को कंपनी के बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया है। रिलायंस जियो के नए चेयरमैन आकाश अंबानी पहले कंपनी में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रह चुके हैं। जबकि पंकज मोहन पवार को अगले पांच साल के लिए मैनेजिंग डायरेक्टर, रामिंदर सिंह गुजराल और के.वी. चौधरी को पांच साल के लिए डायरेक्टर बनाया गया है। उनकी नियुक्ति 27 जून, 2022 से प्रभावी मानी जाएगी।
Reliance द्वारा मार्केट रेगुलेटरी सेबी को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया गया है कि 27 जून 2022 को बोर्ड की मीटिंग रखी गई थी। इसमें Reliance Jio के बोर्ड ने आकाश अंबानी को बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त करने को मंजूरी दे दी।
बता दें कि जियो ने हाल के वर्षों में डिजिटल सेक्टर में कई कंपनियों का अधिग्रहण किया है। इनमें मुकेश अंबानी के पुत्र आकाश अंबानी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। साथ ही वह नई टेक्नोलॉजीज के विकास में भी करीब से जुड़े रहे। इनमें एआई-एमएल और ब्लॉकचेन शामिल है। जियो की 4जी टेक्नोलॉजी से जुडे डिजिटल इकोसिस्टम को तैयार करने में भी उनकी अहम भूमिका रही। आकाश ने साल 2014 में ब्राउन यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स की डिग्री ली। इसके बाद वह अपने पारिवारिक कारोबार से जुड़ गए थे। जियो प्लेटफॉर्म्स, जियो लिमिटेड, सावन मीडिया, जियो इन्फोकॉम, रिलायंस रिटेल वेंचर्स के बोर्ड में शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!