RPF के सिपाही ने ट्रेन से कटकर कर दी जान
आरपीएफ के एक सिपाही ने संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। सिपाही की पहचान अरविंद तोमर निवासी बागपत, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि उसने हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर ही हुगली एक्सप्रेस से कटकर आत्महत्या की। घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक, आरपीएफ सिपाही अरविंद तोमर की तैनाती एक माह पूर्व ही वेस्टर्न रेलवे रतलाम से हरिद्वार हुई थी। अरविंद की पत्नी भी रुड़की आरपीएफ में तैनात हैं। आरपीएफ व जीआरपी आत्महत्या के पीछे के असली कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है। स्टेशन पर हुई इस घटना के बाद आरपीएफ और रेलवे प्रशासन के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक सिपाही की पत्नी और परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजन बागपत से हरिद्वार के लिए चल दिये हैं।