आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बोले- लिंचिंग करने वाले हिंदुत्व विरोधी, ओवैसी-दिग्विजय ने किया पलटवार

नई दिल्‍ली, एएनआइ/पीटीआइ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के बयान- ‘लिंचिंग करने वाले हिंदुत्व विरोधी लोग’ पर एआइएमआइएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने एक सुर में मिलकर हमला बोला है। दिग्विजय ने कहा कि संघ प्रमुख अपने विचारों के प्रति ईमानदार हैं, तो उन्हें पहले उन लोगों को पद से हटाने का निर्देश देना चाहिए जिन्होंने मुसलमानों को ‘प्रताड़ित’ किया है। वहीं, ओवैसी ने संघ प्रमुख के बयान पर कहा कि ये नफ़रत हिंदुत्व की देन है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने रविवार को गाजियाबाद वसुंधरा स्थित मेवाड़ कालेज में अपने उद्बोधन के दौरान कहा था कि लिंचिंग करने वाले हिंदुत्व विरोधी लोग हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि भारत में रहने वाले सभी लोगों का डीएनए एक ही है। गाय एक पवित्र जानवर है, लेकिन जो लोग दूसरों को मार रहे हैं वे हिंदुत्व के खिलाफ जा रहे हैं। कानून को बिना किसी पक्षपात के उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

मोहन भागवत के इस बयान पर पलटवार करते हुए ओवैसी ने सिलसिलेवार ट्वीट किए और कहा, ‘RSS के भागवत ने कहा कि लिंचिंग करने वाले हिंदुत्व विरोधी। इन अपराधियों को गाय और भैंस में फर्क नहीं पता होगा, लेकिन कत्ल करने के लिए जुनैद, अखलाक़, पहलू, रकबर, अलीमुद्दीन के नाम ही काफी थे।’

इधर सरसंघचालक मोहन भागवत की टिप्पणी को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि अगर संघ प्रमुख अपने विचारों के प्रति ईमानदार हैं, तो उन्हें पहले उन लोगों को पद से हटाने का निर्देश देना चाहिए, जिन्होंने मुसलमानों को ‘प्रताड़ित किया है।’ सिंह ने यह दावा भी किया कि भागवत ऐसा नहीं करेंगे, क्योंकि उनकी कथनी-करनी में अंतर है।

कांग्रेस नेता कटाक्ष करते हुए कहा, ‘आपने सही कहा है कि हम पहले भारतीय हैं लेकिन हुज़ूर, अपने शिष्यों को तो पहले समझाएं। वे मुझे कई बार पाकिस्तान जाने की सलाह दे चुके हैं!’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!