शंकराचार्य परिषद के अध्यक्ष आनन्द स्वरूप को जान का खतरा, आश्रम में की गई रैकी

शंकराचार्य परिषद के अध्यक्ष एवं शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनन्द स्वरूप केे हरिद्वार स्थित आश्रम में घुस कर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा की गई रैकी से हड़पंक मचा हुआ है। संत समाज ने घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे एक गंभीर और चिंताजनक मामला बताया है।
शांभवी पीठाधीश्वर एवं शंकराचार्य परिषद के अध्यक्ष स्वामी आनन्द स्वरूप विगत कई वर्षों से धर्मांतरण के विरूद्ध आवाज उठाते हुए हिंदुओं को जागरूक कर रहे हैं। देशभर में हुए कई आयोजनों में उन्होंने हिन्दुओं के विरूद्ध हो रहे षढ़यंत्रों पर खुलकर बोला है। इसीलिए वे कुछ तथाकथित लोगों के निशाने पर आ गये हैं। कुछ माह पूर्व हरिद्वार और प्रयागराज में हुई धर्म संसद के बाद से भी वे हिंदु धर्मविरोधियों के निशाने पर हैं। 9 मार्च को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके भूपतवाला स्थित आश्रम में घुस कर रैकी करने की घटना को इसी से जोड़ कर देखा जा रहा है।
आपको बता दें कि तिथि उक्त की रात्री करीब 10 बजे उनके आश्रम में दो अज्ञात व्यक्तियों ने घुस पर पूरे आश्रम का जायजा लिया। आश्रम में घुसे व्यक्तियों में एक व्यक्ति उसे कमरे की ओर बढ़ा जिस कमरे में वे रहते हैं जबकि दूसरा व्यक्ति बाहर कुर्सी पर बैठकर निगरानी करता रहा। इन अज्ञात लोगो परं स्वामी आनन्दस्वरूप के सहयोगियों की नजर पड़ने पर जब उनके द्वारा आश्रम में घुसने का कारण पूछा तो वे भाग निकले। आश्रम में हुई यह घुसपैठ वहां लगे सीसीटीवी कैमरों के कैद हो गयी।
स्वामी आनन्द स्वरूप ने अपनी और आश्रम की सुरक्षा की मांग करते हुए घटना की वीडियो सहित पुलिस को मामले शिकायत दर्ज करायी है। उनका कहना है कि उन्हें जान से मारने की साजिश हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!