Wednesday, October 9, 2024
IndiaLatestNewsTOP STORIES

यूपी के हाथरस में मौत का सत्संग : 122 की मौत से कोहराम

हाथरस (उत्तर प्रदेश) हाथरस में एक सत्संग कार्यक्रम के समापन के दौरान भगदड़ मच गई जिसमें 122 लोगों की मौत की खबर आयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हाथरस जिले के फुलराई गांव जो सिकंदराराऊ कोतवाली के अंतर्गत आता है, में भोलेबाबा का प्रवचन कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान समापन के बाद अचानक भगदड़ मच गई। कार्यक्रम में शामिल होने आए कम से कम 122 लोगों की इस हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सैकड़ों भक्त भीषण गर्मी से बेहोश हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन ने सैकड़ों गंभीर लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाथरस में हुए हादसे में मारे गए प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी 2-2 लाख रुपये मृतकों के परिवार को देने का ऐलान किया है। जैसे ही लोकसभा में भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक हादसे की सूचना पहुंची तो उन्होंने शोक व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में मची भगदड़ में कई लोगों के मरने की खबर है। मैं इस हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है। केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी लगातार उत्तर प्रदेश सरकार के संपर्क में हैं। मैं इस सदन के माध्यम से सभी को आश्वस्त करता हूं कि पीड़ितों की हरसंभव मदद की जाएगी। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को हाथरस जाएंगे। बताया जा रहा है कि वह स्थानीय प्रशासन से खुश नहीं हैं। हादसे के बाद उन्होंने मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार को तत्काल हाथरस भेजा। मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। घटनास्थल पर तीनों मंत्रियों को भेजा है. मुख्य सचिव और डीजीपी से भी लगातार मुख्यमंत्री संपर्क में हैं. मुख्यमंत्री का निर्देश है कि घटना का दोषी कोई हो, बचेगा नहीं, कठोर कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!