Tuesday, October 15, 2024
NewsUttarakhand

लमगड़ा में स्कूल क्राइसिस ओरिएंटेशन डिजास्टर एजुकेशन कार्यक्रम का आगाज

सेवा इंटरनेशनल ने कल्याणिका पब्लिक स्कूल में आपदा प्रतिक्रिया पर बच्चो को प्रशिक्षित किया

लमगड़ा . आपदा प्रतिक्रिया, राहत और पुनर्वास पर वैश्विक स्तर पर पिछले दो दशकों से कार्य कर रही सेवा इंटरनेशनल ने कल्याणिका पब्लिक स्कूल लमगड़ा में छात्र छात्राओं को आपदा राहत, प्राथमिक उपचार, संचार और आपदा न्यूनीकरण के माड्यूल पर प्रशिक्षण प्रदान किया। उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग और चमोली जनपदों के बाद अल्मोडा जनपद में विद्यार्थियों को संस्था की तरफ से यह निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

मुख्य प्रशिक्षक लोकेंद्र बलोदी ने प्राथमिक उपचार, सी पी आर, आपदा प्रतिक्रिया और स्कूल सुरक्षा पर मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम समन्वयक मनवर सिंह रावत ने प्राकृतिक एवम मानवीय आपदाओं से बचाव की जानकारी दी और उत्तराखंड में आपदा प्रबंधन की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। मनोवैज्ञानिक परामर्श दाता प्रियंका बहुगुणा ने आपदा के दौरान किशोर विद्यार्थियों के मनोसामाजिक मुद्दों को समझाया और किशोर विद्यार्थियों को खेल खेल में आपदा प्रतिक्रिया और बचाव के टिप्स प्रदान किए।
कल्याणिक पब्लिक स्कूल के प्रबंधक रमेश बोरा ने सेवा इंटरनेशनल की टीम का विद्यालय परिवार की तरफ से स्वागत किया और सुदूर क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए ऐसे अवसर प्रदान करने हेतु आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र- छात्राओं , अध्यापक अध्यापिकाओं आदि ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!