पूर्व राज्यपाल अजीज कुरेशी पर राजद्रोह का केस

पूर्व राज्यपाल रहे अजीज कुरैशी पर धर्म, जातियों के बीच वैमनस्य को बढ़ाने, राष्ट्रीय एकता और अखंडता के खिलाफ बयान तथा जनता के बीच भ्रम और दहशत फैलाने के आऱोप में रामपुर, उत्‍तर प्रदेश में उराजद्रोह सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पूर्व मंत्री आजम खां के घर उनकी पत्नी और रामपुर की विधायक तंजीम फातिमा से मिलने गए पूर्व राज्यपाल द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली सरकार की तुलना ‘शैतान और खून चूसने वाले राक्षस’ वाले बयान आने के बाद की गयी है। रामपुर जिले के सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में बीजेपी कार्यकर्ता आकाश सक्सेना की शिकायत पर कुरैशी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आकाश सक्सेना ने अपनी शिकायत में कहा है कि कुरैशी का विवादित बयान दो समुदायों के बीच तनाव पैदा कर सकता है और सांप्रदायिक दंगा भी भड़क सकता है। पहले भी कई बार विवादास्पद बयान दे चुके पूर्व राज्यपाल पर राजद्रोह (124ए), धर्म, जातियों के बीच वैमनस्य को बढ़ाने के आऱोप में धारा 153ए और राष्ट्रीय एकता और अखंडता के खिलाफ बयान को लेकर 153बी के तहत केस दर्ज किया गया है। जनता के बीच भ्रम और दहशत फैलाने के आऱोप में आईपीसी की धारा 505 (1) (बी) के अंतर्गत भी मामला दर्ज किया गया है। अजीज कुरेशी उत्तराखंड, मिजोरम व उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रह चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!