15 अक्टूबर को होगा राज्यस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए चयन
हरिद्वार। आगामी 24 से 27 अक्टूबर 2024 तक सब जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग की राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम, पिथौरागढ़ में आयोजित होगी। जिसके लिए जनपद हरिद्वारा से भी खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा।
खेल निदेशालय उत्तराखण्ड देहरादून तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय, पिथौरागढ़ द्वारा यह आयोजन कराया जायेगा।
जिला क्रीडा अधिकारी शबाली गुरूंग ने अवगत कराया कि उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु जनपद हरिद्वार के खिलाड़ियों का चयन/ट्रायल 15 अक्टूबर को अपराहन 3.00 बजे से हॉकी स्टेडियम रोशनाबाद में किया जायेगा। चयनित खिलाड़ी उक्त राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं में जनपद हरिद्वार का प्रतिनिधित्व करेगें। सभी खिलाड़ियों को अपने साथ जन्म प्रमाण, आधार कार्ड, स्थायी निवास प्रमाण – पत्र की छायाप्रति साथ में लाना अनिवार्य है।