नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स द्वारा सूचना के अधिकार पर आयोजित संगोष्ठी, 17 अगस्त को पौड़ी में
पौड़ी गढ़वाल। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स द्वारा आम नागरिकों के हित में सूचना का अधिकार पर शनिवार 17 अगस्त को आयोजित संगोष्ठी में उत्तराखण्ड के राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे।
यूनियन के जिलाध्यक्ष जसपाल नेगी ने बताया कि यूनियन के प्रदेश नेतृत्व के मार्गदर्शन में आम नागरिकों और विभिन्न विभागों के लोक सूचना अधिकारियों के ज्ञानार्जन के लिए इस संगोष्ठी का आयोजित किया गया है। जिसमें राज्य के सूचना आयुक्त सहित कई विद्वतजन आरटीआई पर अपने व्याख्यान देंगे। गोष्ठी जिला पंचायत सभागार में प्रातः 10.30 बजे से आयोजित की गई है।
‘सूचना का अधिकार: वर्तमान परिदृश्य’ विषय पर आयोजित गोष्ठी की उपयोगिता को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी द्वारा जिले के विभिन्न विभागों के प्रमुखों को अपने-अपने विभाग के लोक सूचना अधिकारियों अथवा विभागीय अपीलीय अधिकारियों को, लोककहित में ज्ञानवर्धन करने के लिए उक्त संगोष्ठी में प्रतिभाग करने हेतु निर्देशित करने हेतु पत्र भी भेजा गया है। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स द्वारा पौड़ी के नागरिकों, और स्थानीय संगठनों को भी गोष्ठी में आमंत्रित किया है।