सिल्वर सिटी में सातवां देहरादून अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल शुरू, आज दूसरा दिन है

Dying Village (A Village On Ventilator) ने छोड़ी अपनी अलग छाप

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिल्वर सिटी में सातवें देहरादून अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में फिल्म निर्माण के लिए राज्य सरकार द्वारा बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।

पहले दिन मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देहरादून पहुंचे बॉलीवुड कलाकारों को सम्मानित किया।

इस फिल्म फेस्टिवल में पहले दिन प्रदर्शित की गई लघु फिल्मों ने तालियां बटोरी, लेकिन पलायन की मार झेल रहे उत्तराखंड पर बनी डॉक्यूमेंट्री Dying Village (A Village On Ventilator) ने अपनी अलग छाप छोड़ी, पलायन पर आधारित इस डॉक्यूमेंट्री में इस विषय को बहुत ही मार्मिक तरीके से उकेरा गया है, इसके युवा डायरेक्टर सूरज मालासी ने बताया की इस डॉक्यूमेंट्री में बताया है की 80 से 90 साल के बुजुर्ग इस बात से फिक्रमंद नहीं कि उनका आखिरी समय आने वाला है, वो इस बात से ज्यादा सहमे हुए हैं की उनके बाद इस गांव का कोई सहारा नहीं होगा, ये गांव उनके साथ ही चल बसेगा,
इस डॉक्यूमेंट्री का प्रोडक्शन The Pine Films ने किया है। जिसमे मार्केटिंग जगत के दिग्गज श्री ओ पी खंडूजा का भरपूर सहयोग रहा है, इस डॉक्यूमेंट्री की देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संयोजक डॉ राजेश ने भी जमकर सराहना की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!