Tuesday, October 15, 2024
ArticlesNews

गंगा के महत्व एवं धार्मिक, धार्मिक परंपराओं को दर्शाने वाली हेमंत पांडे की फिल्म ‘हरिद्वार’ की शूटिंग प्रारंभ

त्रिलोक चन्द्र भट्ट

उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध फिल्म कलाकार श्री हेमंत पांडे की फ़िल्म “हरिद्वार” की शूटिंग आज हरिद्वार में आरंभ हो गयी है. आज मेला नियंत्रण भवन के पास शूटिंग प्रारंभ हुई.
यह फिल्म एक छोटे अनाथ बच्चे की कहानी पर आधारित है, जो गंगा में पैसे चुनने का काम करता है.उसी से ही वो अपने परिवार का लालन-पालन करता है. जिसके पिता की मौत नशे के कारण हो चुकी है. फिल्म में हेमंत पांडे बतौर पंडित एक बालक की मदद करते हैं. साथ ही औरों को भी मदद के लिए प्रेरित करते हैं. इस फिल्म का उद्देश्य नशे से होने वाले दुष्प्रभाव को दिखाना है. हेमंत शूटिंग के दौरान करीब एक हफ्ते तक हरिद्वार में ही रहने वाले हैं. फिल्म में मां गंगा के महत्व एवं धार्मिक, सांस्कृतिक परंपरांओं को भी दर्शाया गया है। हरिद्वार की मान मर्यादाओं को फिल्म के माध्यम से दर्शकों तक पहुंचाया जाएगा। फिल्म के प्रोडयूसर जतिन पांडे एवं उमेश भी हरिद्वार फिल्म में कलाकार का किरदार निभाएंगे।

हेमंत पांडे एक मशहूर अभिनेता और कॉमेडियन हैं। हेमंत ने साल 1996 में टेलीविजन शो ‘तांक झांक’ से डेब्यू किया था। 2017 में उन्हें कुमाऊंनी फिल्म ‘गोपी भिना’ में देखा गया था। हमंत पिछले दिनों फिल्म ‘जिंदगी शतरंज है’ में भी नजर आए थे। अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों में उन्होंने कई नुक्कड़ नाटकों और थिएटर शो में भाग लिया। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वह नई दिल्ली चले गए, जहां उन्होंने ‘जनमध्यम और अलारिपु’ नामक एक गैर सरकारी संगठन में शामिल हो गए और नुक्कड़ नाटकों में प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
हेमंत ने वर्ष 1996 में टेलीविजन शो ‘तांक झांक’ से करियर की शुरुआत की थी। 2001 में उन्होंने फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ में अपनी पहली बॉलीवुड भूमिका निभाई। उन्होंने ‘क्या बात है’, ‘हेराफेरी’, ‘राशि विला’ जैसे टीवी धारावाहिकों में काम किया है। छोटी भूमिकाएँ निभाने के बाद, उन्होंने रहना है तेरे दिल में, आप मुझे अच्छे लगने लगे, फ़रेब और जर्नी ऑफ़ भांगोवार जैसी फिल्मों में हास्य किरदार निभाये. वर्ष 2012 में उन्होंने कॉमेडी रियलिटी शो ‘कहानी कॉमेडी सर्कस की’ में एक प्रतियोगी के रूप में भाग लिया.
2017 में उन्हें कुमाऊंनी फिल्म ‘गोपी भीना’ में देखा गया था। जल्द ही उनकी दो फिल्में वेलकम 3, होम टेक टू जल्द ही रिलीज होने वाली हैं। वह जॉनी वॉकर और जॉनी लीवर जैसे हास्य कलाकारों को अपनी प्रेरणा मानते हैं। उनके परिवार और मित्र उन्हें ‘हेमू’ कहते हैं।…

हेमंत की कुछ फिल्में हैं, कालो (2010), 30 मिनट (2016), वाह ताज (2016), गोपी भीना (2017), राजू बजरंगी
(2017), प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक (2017), अमर कहानी रविदास जी की (2020), अंतरव्यथा (2020), शर्मा जी की लग गई (2019) और मैं जरूर आऊंगा (2019)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!