Wednesday, April 23, 2025
DeharadunLatestUttarakhand

महंगी किताबें बेचने पर दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

महंगे दामों पर कॉपी किताबें बेचने और स्कूलों की मिलीभगत से अभिभावकों को अनावश्यक परेशान करने की शिकायत का डीएम सविन बंसल ने संज्ञान लिया है। इसी कड़ी में डीएम बंसल के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट और तीन एसडीएम की चार टीमों ने अलग-अलग दुकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान बिल समेत कई खामियां पाई गई। जिन दुकानों में खामियां मिली, उनकी बिल बुक जब्त कर ली गई है। वहीं, तीन दुकानों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। साथ ही प्रशासनिक टीम ने पुस्तक विक्रेताओं को निर्देश दिए हैं कि एसजीएसटी की कार्रवाई पूरी होने तक संबंधित दुकान संचालित नहीं होगी।

किताबों की दुकानों पर छापेमारी

दरअसल, प्रशासनिक टीम ने छापेमारी के दौरान सुभाष रोड स्थित ब्रदर पुस्तक भंडार, डिस्पेंसरी रोड स्थित नेशनल बुक डिपो, राजपुर रोड पर स्थित यूनिवर्सल बुक डिपो पर एक साथ छापेमारी की। इन दुकानों पर जीएसटी की चोरी पकड़ी गई। साथ ही बड़े मूल्य पर किताबें बेचने, बिना बिल के किताबें नोटबुक और अन्य सामान बेचने, जीएसटी की चोरी, बिना बार कोडिंग के किताबें बेचने आदि शिकायतों पर यूनिवर्सल बुक हाउस की सभी बिल बुक सीज की गई। साथ ही बिना बार कोडिंग वाली किताबें सीज कर दी गई।


इसके साथ ही एसजीएसटी की जांच शुरू कराई गई है। टीम ने बिल बुक जब्त कर ली है और जांच पूरी होने तक दुकान संचालित नहीं होगी। इसके अलावा एसडीएम ने छापेमारी अभियान में बड़े हुए मूल्य पर किताबें बेचने, बिना बिल के किताबें नोटबुक और अन्य सामान बेचने जीएसटी की चोरी, बिना बार कोडिंग के किताबें बेचने आदि शिकायतों के क्रम में यूनिवर्सल बुक हाउस की सभी बिल बुक सीज कर ली हैं और बिना बार कोडिंग वाली किताबें सीज कर कार्रवाई की गई।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा, पिछले कई दिनों से अभिभावकों की शिकायती मिल रही थी कि स्कूल संचालक कॉपी किताबों की खरीद निर्धारित दुकानों से करने के लिए दबाव बना रहे हैं। दुकानदार भी मनमाने दाम पर किताब कॉपियों का सेट बेच रहे हैं। इस मामले का संज्ञान में लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट और तीन एसडीएम की चार टीमों ने अलग-अलग दुकानों पर कार्रवाई की।

छापेमारी में मूल्य से अधिक कीमत पर किताबें बेचने, बिना बिल की किताबें नोटबुक और अन्य सामान बेचने, बिना बार कोडिंग के किताबें बेचने पर यूनिवर्सल बुक हाउस की बिल बुक सीज कर ली गई है। बिना बार कोडिंग वाली किताबें सीज कर कार्रवाई प्रस्तावित की गई। अलग-अलग दुकानों पर छापे में अवैध लेनदेन, ओवर रेटिंग टैक्स चोरी समेत कई कमियां मिली है। ब्रदर पुस्तक भंडार, नेशनल बुक डिपो और यूनिवर्सल बुक डिपो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर बिल बुक स्टॉक रजिस्टर सीज कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!