टूटेगा स्कूलों का सन्नाटा, 7 फरवरी से सभी कक्षाओं की होगी पढ़ाई

कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट के संक्रमण में कमी आने पर उत्तराखण्ड सरकार ने प्राथमिक से माध्यमिक तक सभी स्कूलों में पढ़ाई सुचारू करने का निर्णय लिया है। अब 7 फरवरी से प्रदेश के सभी सरकारी, सहायताप्राप्त अशासकीय और निजी सभी विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा 9 तक की कक्षाएं संचालित होंगी। 10वीं से12वीं तक की कक्षाएं पहले ही प्रारंभ हो चुकी हैं। फिलहाल आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। मुख्य सचिव एवं उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कार्यकारी अधिकारी डा सुखबीर सिंह संधु ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। विद्यालयी शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने भी कक्षा एक से नौवीं तक के विद्यालयों के संचालन को मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है। इसमें विद्यालयों में उपस्थित नहीं होने वाले छात्र.छात्राओं के लिए आनलाइन शिक्षा या कक्षा से पढ़ाई का सीधा प्रसारण मोबाइल फोन या अन्य उपकरण के माध्यम से करने के निर्देश दिए गए हैं। विद्यालयों में प्रार्थना सभा, खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य सामूहिक गतिविधियों को स्थगित रखा गया है। जबकि आनलाइन पढ़ाई की सुविधा से वंचित छात्र.छात्रा को आफलाइन पढ़ाई सामग्री घर पर उपलब्ध कराई जाएगी।
विद्यालय आने वाले वाले छात्र, शिक्षक या स्टाफ सभी डे व बोर्डिंग विद्यालयों में छात्र-छात्राएं मास्क पहनेंगे। कक्षाओं में सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन कराया जाएगा। कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने पर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया जाएगा। खांसी, जुकाम या बुखार के लक्षण दिखाई देने पर प्राथमिक उपचार देते हुए आवासीय परिसर में आइसोलेशन कक्ष की व्यवस्था की जाएगी। इसकी सूचना जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के साथ छात्र.छात्रा के अभिभावक को भी दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!