Tuesday, October 15, 2024
NewsUttarakhand

राज्य आन्दोलकारियों ने गोविंदघाट पर दीपदान कर मुजफ्फरनगर कांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

त्रिलोक चन्द्र भट्ट

हरिद्वार। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति ने मुजफ्फरनगर रामपुर तिराहा कांड के शहीद उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को गोविंद घाट, पर दीपदान कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उन सभी की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि आज 31 वर्षों के बाद भी रामपुर तिराहा गोलीकांड और महिलाओं पर हुए अमानविया अत्याचार के किसी भी दोषी को राज्य की कोई भी सरकार सजा नहीं दिला सकी है।
जसवंत सिंह बिष्ट ने कहा कि 31 साल बाद भी मुजफ्फरनगर रामपुर तिराहा कांड के शहीद उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारियों को इंसाफ नहीं मिला है और ना ही उत्तराखंड के राज्य आंदोलनकारियों के अनुरूप उत्तराखंड राज्य का सपना साकार हो पाया है आज भी हम भू कानून, मूल निवास 1950 और राजधानी गैरसैंण जैसे मुद्दों पर सड़कों पर आंदोलन करने के लिए मजबूर हैं।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में जसवंत सिंह बिष्ट, कालिका प्रसाद कला, विष्णु दत्त सेमवाल, प्रताप सिंह थपलियाल, हुकुम सिंह रावत, जगमोहन सिंह नेगी, विजयपाल सिंह कालूराम जयपुरिया, जगदीश कोठियाल, श्रीमती विजय जोशी, ललित मोहन जोशी सुषमा नैथानी, भोपाल सिंह बिष्ट,के एस गुसाईं, विमला गुसाईं, मणिकांत शर्मा पंकज भट्ट, डी एन जुयाल, मंगली रावत, महीपत सिंह नेगी, के एन जोशी, शूरवीर सिंह राणा, श्रीचंद बुटोला, गिरीश चंद्र सुन्दरियाल, राजेंद्र प्रसाद मंमगाई, मदन मोहन सिलस्वाल, गोपाल दत्त जोशी, रणजीत सिंह रावत, अजब सिंह चौहान, एस पी मुलसी तरुण जोशी, गंगादत्त शर्मा, वीरेंद्र दत्त सेमवाल, धर्मा देवी पायल, ओम प्रकाश कुकरेती सुषमा कोटनाला, आशु बड़थ्वाल, दिनेश चंद्र जोशी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!