राज्य आंदोलनकारियों का तीन सूत्री मांगों को लेकर तहसील प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन
हरिद्वार। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर हरिद्वार तहसील में धरना प्रदर्शन किया गया। राज्य आंदोलनकारियों द्वारा अपनी समस्याओं पर हीलाहवाली करने पर तहसील प्रशासन के खिलाफ आक्रोश प्रकट करते हुए नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों द्वारा राज्य आंदोलनकारियों की रोकी गई पेंशन शीघ्र जारी करने, राज्य आंदोलनकारियों के आश्रितों की पेंशन जारी करने, और राज्य आंदोलनकारियों के नाम पर लिए गए 70 लाख रुपय वापिस करने की मांग करते हुए तहसीलदार को ज्ञापन दिया। तहसीलदार ने 2 दिन में 3 सूत्री मांगों का निराकरण करने का आश्वासन राज्य आंदोलनकारियों को दिया।
धरना प्रदर्शन करने वालों में वालों में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संघर्ष समिति के अध्यक्ष सतीश जोशी,भगवान जोशी, जसवंत सिंह बिष्ट, अनिल सती,डी एन जुयाल,जगमोहन सिंह नेगी,पुष्पा देवी,ख्यात सिंह रावत, जेपी बड़ाकोटी,एसपी बलूनी,प्रताप सिंह थपलियाल,भगवती प्रसाद काला,किशोर नैथानी,जगदीश रावत, श्रीचंद बुटोला, ललित मोहन जोशी सरिता पुरोहित,प्रमोद डोभाल, के पी काला,राजेंद्र प्रसाद मंमगाई,ओ पी कुकरेती,हीरा देवी,सुरेंद्र प्रसाद मुलासी,एस एस रावत,गिरीश चंद्र सुंद्रियाल,ललिता प्रसाद पाण्डेय,विष्णु दत्त सेमवाल,आनंद मणि नौटियाल,परमानंद बहुगुणा,ए पी मंमगाई,भोपाल सिंह बिष्ट,तेज सिंह रावत,अंजू उप्रेती, सरोज भट्ट,उर्मिला बडोनी,देवकी बिष्ट,भूपेंद्र भट्ट,कामरेड महेंद्र सिंह वर्मा, शशि भूषण घिल्डियाल, जीत सिंह रावत,विजय पाल सिंह,केशव देव सेमवाल,डॉ विजेंद्र दत्त चमोली,हुकुम सिंह रावत, रणजीत सिंह रावत,एम एस नेगी,शिवानंद डंगवाल, हरीश चंद्र मैठाणी, गीता चमोली, कामरेड कालूराम,जगत सिंह रावत,विजय रावत,विद्यासागर उप्रेती, शूरवीर सिंह राणा,अजब सिंह चौहान, गोपाल जोशी, गिरीश भट्ट आदि शामिल रहे।