Monday, December 2, 2024
Uttarakhand

एसटीएफ ने 25 हजार का इनामी पंजाब से दबोचा

उत्तराखंड एसटीएफ और चंपावत जिले के लोहाघाट थाना पुलिस ने गुरुवार देर रात 25 हजार का इनामी अपराधी को पंजाब के अमृतसर से गिरफ्तार किया है। यह गत छह वर्ष से फरार चल रहा था। इसके विरुद्ध उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा में ठगी व धोखाधड़ी के आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। वर्ष 2018 में चंपावत जनपद के लोहाघाट थाना क्षेत्रांतर्गत एक फर्जी बैंकिग व फाइनेंस कंपनी खोलकर आम लोगों एवं निवेशकों से धन दोगुना कराने के नाम पर लाखों रुपये ठगी की थी। उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अभिनव कुमार के निर्देश पर इनामी अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने अपनी टीमों को धरपकड़ के आदेश दिए हैं।


इसी क्रम में सीओ एसटीएफ आरबी चमोला के निर्देशन में उत्तराखंड एसटीएफ व थाना लोहाघाट पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में थाना लोहाघाट के 50 हजार के इनामी अपराधी जगमोहन सिंह पुत्र स्व. मोहिंदर सिंह निवासी मोहल्ला पुतलीघर आजाद थाना कैंटोनमेंट अमृतसर (पंजाब) को थाना कैंटोनमेंट क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी पर चंपावत जनपद के लोहाघाट थाने में 7 जुलाई 2019 में एक व्यक्ति ने 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी व ठगी का मुकदमा पंजीकृत कराया था। तब से ही अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था। एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने शुक्रवार को बताया कि ठगी व धोखाधड़ी के आरोपित जगमोहन सिंह के विरुद्ध चंपावत जनपद के लोहाघाट निवासी लोकमणी जोशी ने 10 लाख रुपये की ठगी व धोखाधड़ी करने के सम्बन्ध में थाना लोहाघाट में मुकदमा पंजीकृत कराया था।


जगमोहन ने अपने साथियों के साथ मिलकर लोहाघाट क्षेत्र में एक फर्जी फाइनेंस कम्पनी किम फ्यूचर विजन सर्विसेज लिमिटेड के नाम से खोली थी, जो आम जनता को अल्प समय में धन दोगुना कराने के नाम पर निवेश कराती थी। इस कारण वहां के कई लोगों ने अपनी मेहनत से कमाया धन उक्त कम्पनी में लगाया था, लेकिन उक्त कम्पनी सभी के धन को हड़पकर फरार हो गई। जनपद चम्पावत पुलिस ने उक्त अभियोग की विवेचना की थी, लेकिन अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया। उसके विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किया गया। विशेष सत्र न्यायालय चम्पावत ने उसे फरार घोषित कर उसकी गिरफ्तारी के लिए स्टैंडिंग वारण्ट जारी किए। वहीं एसएसपी चम्पावत ने वर्ष 2022 में 25000 का इनाम घोषित किया था। इसके अलावा इस पर उत्तराखंड, हरियाणा व उत्तर प्रदेश में ठगी एवं धोखाधड़ी के करीब आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। गोपनीय सूचना के आधार पर एसटीएफ की एक टीम अमृतसर भेजी गई। टीम ने थाना कैंटोनमेंट क्षेत्र से उसकी गिरफ्तारी की है, जिसे ट्रांजिट रिमांड के जरिए लाकर थाना लोहाघाट में दाखिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!