Sunday, June 15, 2025
Pithoragarh

छात्रों ने नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया

राजकीय इंटर कॉलेज पीपलकोट के छात्रों ने नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया। शनिवार को प्रधानाचार्य मोहन चंद्र पाठक की अगुवाई में छात्रों ने क्षेत्र में जागरूकता रैली निकालकर आमजन को नशे के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी।

कहा कि हर नशा बर्बादी का पैगाम है। नशे को जो अपनाएगा वह जीवन भर पछताएगा। प्रधानाचार्य पाठक ने कहा कि नशा, समाज के लिए बेहद खतरनाक है। वर्तमान में युवा पीढ़ी भी इसके चंगुल में फंसती जा रही है, जो देश के भविष्य के लिए सही नहीं है। कहा कि नशा व्यक्ति के विचार, व्यवहार, भावनाओं, आदतों को खराब करके उसे बुराई के मार्ग में ले जाता है।

उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की है। यहां व्यायाम शिक्षक मनोज सिंह सौन, गिरीश पुनेड़ा, वीरेंद्र कन्याल, संतोष भट्ट, पंकज पाण्डेय सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक-शिक्षकाएं, छात्र आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!