बिहार में छात्रों का बवाल जारी, आज फिर एक ट्रेन में फिर आग लगाई

एनटीपीसी और लेवल-1 की परीक्षाओं में धांधली के आरोपों के बाद शुरू हुए छात्रों के हंगामे के बीच बिहार में रेल सेवाएं अस्त व्यस्त हो गयी है। आज तीसे दिन भी छात्रों ने बवाल काटते हुए गया रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल पर खड़ी ट्रेन को आग लगा दी। विरोध प्रदर्शन के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। विरोध-प्रदर्शन की घटनाएं पटना, नवादा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, बक्सर और भोजपुर जिलों से हुईं हैं। कुछ जगहों पर गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया और सुरक्षा बलों से भिड़ गए और रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।
जबकि छात्रों के हंगामे के बाद रेलवे की ग्रुप डी की परीक्षा रोक दी है और धांधली के आरोपों को लेकर जांच के लिए एक समिति भी बनाई है। जिसके समक्ष उम्मीदवार 16 फरवरी 2022 तक अपनी शिकायत प्रस्तुत कर सकते हैं। समिति विभिन्न रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की ओर से आयोजित परीक्षाओं में सफल और असफल होने वाले परीक्षार्थियों की शिकायतों की जांच करेगी। दोनों पक्षों की शिकायतें और चिंताएं सुनने के बाद समिति रेल मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपेगी। रेलवे ने एक नोटिस जारी कर परीक्षार्थियों को चेतावनी भी दी थी कि प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ सहित अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल लोगों की रेलवे में भर्ती पर हमेशा के लिए पाबंदी लगा दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!