Wednesday, October 9, 2024
IndiaNews

सुबोधकांत सहाय की प्रधानमंत्री मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी

नई दिल्ली। जंतर मंतर पर कांग्रेस के सत्याग्रह कार्यक्रम मे कांग्रेस के कई बड़े नेताओं की मौजूदगी में वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना हिटलर से करते हुए कई अमर्यादित बाते कह डाली। बाद में वे अपने बयान पर सफाई देते नजर आये। लेकिन उन्होंने जिस तरह प्रधानमंत्री पर अमर्यादित टिप्पणी की उससे देशभर में उनकी किरकिरी हो रही है।
बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय ने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना हिटलर से करते हुए कहा कि अगर मोदी हिटलर की राह पर चला तो हिटलर की मौत ही मरेगा। उन्होंने आगे कहा कि मोदी को शायद पता नहीं है कि हम किस परंपरा फॉलो करते हैं। राहुल गांधी मोदी की आंख में आंख डालकर बात करते हैं। ये झारखंड़ में सीएम को कैसे हटाया जाएं, रोज षड़यंत्र कर रहे हैं। मुझे लगता है कि मोदी ने हिटलर का सारा अध्याय पार कर दिया।
उनके इस बयान मे बाद भाजपा कांग्रेस पर बुरी तरह हमलावर है। उसने एक बयान में कहा है कि कांग्रेस की संस्कृति ही प्रधानमंत्री को गाली देने की है। उसके लिए वह देश-विदेश में कोई मंच नहीं छोड़ती। विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर भी यूजर सुबोधकांत की निंदा करते नजर हा रहे हैं। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने भी इस बयान को लेकर कहा कि धानमंत्री के प्रति किसी भी अमर्यादित टिप्पणी से हम सहमत नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!