मेडिकल कालेज अल्मोड़ा में वन हेल्थ प्रोग्राम का पर्यवेक्षी दौरा
स्टेक होल्डर के साथ जांची वित्तीय एवम भौतिक प्रगति
जूनोसिस की रोकथाम और नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय एक स्वास्थ्य कार्यक्रम (एनओएचपी-पीसीजेड) के तहत प्रहरी निगरानी स्थलों का डॉ संजीव सैनी, सलाहकार विश्व बैंक द्वारा पर्यवेक्षी दौरा किया गया।
कार्यक्रम के जनपद मे कार्य क्रम क्रियान्वयन टीम के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ विक्रांत नेगी ने जानवरों से मनुष्यों मे फैलने वाली बीमारियों की जानकारी देते हुए उनकी रोकथाम और सामुदायिक निगरानी पर जोर दिया।
वर्ड बैंक के सलाहकार डॉ संजीव सैनी ने कार्यक्रम के कम समय मे उत्साहवर्धक नतीजो के लिए मेडिकल कालेज अल्मोड़ा की प्रशंसा करते हुए जन भागीदारी और सूचना तंत्र मजबूत बनाने का सुझाव दिया।
कार्यक्रम का संचालन हेम बहुगुणा ने किया।
कार्यक्रम मे जिला क्षय नियन्त्रण अधिकारी अल्मोड़ा डॉ प्रांशु डेनियल, चिकित्सा अधीक्षक डॉ अशोक कुमार, बाल रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अमित कुमार सिंह, रक्त केंद्र प्रभारी डॉ आशीष जैन, डॉ अंशुल ममगाई, जिला क्षय नियंत्रण केंद्र के ललित जोशी,सूक्ष्म जीव विभाग के तक्नीशियन नीरज पाठक,वन हेल्थ प्रोग्राम से कविता शाही, प्रिया जोशी आदि उपस्थित रहे।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ अशोक कुमार ने बताया कि
जानवरों से मनुष्यों को फैलने वाली बीमारियों की जाँच वन हेल्थ प्रोग्राम के तहत अब राजकीय मेडिकल कालेज के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट मे निशुल्क उपलब्ध है और आम जनमानस को इसका लाभ मिल रहा है।
डॉ सैनी ने तत्पश्चात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हवालबाग और मेडिकल कालेज अल्मोड़ा के रक्त केंद्र का स्थलीय निरीक्षण भी किया, और सम्बन्धित कार्मिको के साथ इस महत्वाकांशी परियोजना के क्रियांवयन हेतु संवाद स्थापित किया।