Tuesday, October 15, 2024
NewsUncategorizedUttarakhand

केदारनाथ और यमुनोत्री धाम सड़क मार्ग के चौड़ीकरण को मिली सुप्रीम हरी झंडी, तीर्थ यात्रियों और वाहन चालकों की राह हुई आसान!

देहरादून। केदारनाथ धाम मार्ग पर अगस्त्यमुनि से फाटा तक और यमुनोत्री मार्ग पर पालीगाड से जानकीचट्टी मार्ग की चौड़ाई बढ़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट की हाई पॉवर कमेटी ने अनुमति प्रदान करने से केदारनाथ और यमुनोत्री धाम की यात्रा की राह आसान हो गयी है। यहां केदारनाथ मार्ग पर अगस्त्यमुनि से फाटा कुंड बाइपास तक 13 किमी और यमुनोत्री मार्ग पर पालीगाड से जानकी चट्टी तक करीब 23 किमी सिंगल लेन सड़क पर अक्सर वाहनों का आवागमन प्रभावित होता रहा है। सड़क की चौड़ाई बढ़ाने की अनुमति मिलने से यात्रियों और वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलेगी। क्योंकि अब मार्ग की चौड़ाई सात मीटर तक बढ़ सकेगी। इसके अलावा पटरी भी बनेगी। इससे करीब चौड़ाई 10 मीटर तक हो सकेगी। इससे आवागमन आसान हो सकेगा।
एनएच के अधिकारियों के अनुसार पहाड़ के कटान पर करीब पांच साल पहले रोक लग गई थी। तब से मामला रुका हुआ था। अब हाई पॉवर कमेटी ने मार्ग को चौड़ा करने की अनुमति दे दी है। अधिकारियों के अनुसार योजना के लिए डीपीआर को तैयार करनी होगी
यह भी बता दें कि केदारनाथ धाम आने वाले यात्री अपने वाहनों से सोनप्रयाग तक पहुंचते हैं, इसके बाद गौरीकुंड के लिए शटल सेवा संचालित होती है। सोनप्रयाग में वाहनों के दबाव से निपटने के लिए बाइपास की योजना बनाई गई थी, पर वह आगे नहीं बढ़ सकी। एनएच के अधिकारियों कहना है कि जो मौजूदा मार्ग था, उसकी क्षमता वृद्धि की गई थी। अब नदी के दोनों तरफ से करीब तीन किमी लंबाई का एक रिंग रोड बनाने की योजना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!