आतंकवादियों का गैर कश्मीरियों पर 24 घंटे में तीसरा हमला, दो मजदूरो की मौत

ऐसा लग रहा है कि जम्मू कश्मीर नब्बे के दशक की ओर लौट रहा है। कश्मीर घाटी में पाकपरस्त आतंकवादी अपनी नापाक हरकल जारी रखते हुए लगातार अल्पसंख्यकों को निशाना बना रहे हैं। पाकिस्तान के इशारे पर आतंकी जम्मू कश्मीर में सिविलियन की टारगेट किलिंग की नई रणनीति पर चल रहे आतंकवादियों ने पिछले 24 घंटे में तीसरी बार गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला कर दो मजदूरों की हत्या कर दी है। यह हत्याएं घर में घुस कर की गयी। घटना में घायल एक कजदूर की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सभी मजदूर बिहार के हैं, जो मजदूरी करते थे। मृतकों की पहचान बिहार के रहने वाले राजा ऋषिदेव और जोगिंदर ऋषिदेव के तौर पर हुई है वहीं चुनचुन ऋषि देव नामक मजदूर घायल है। लगातार हो रही आतंकी घटनाओं खासकर गैर कश्मीरियों को निशाना बनाए जाने के बाद कश्मीर घाटी में इमरजेंसी अलर्ट जारी किया गया है। जम्मू कश्मीर में मारे गए मजदूरों के परिजनों को बिहार सरकार 2.2 लाख रुपये की आर्थिक मदद देगी। इस बीच सीएम नीतीश कुमार ने जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा से बात की है। उधर बीजेपी के राज्य सभा सांसद और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने भी घटना पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट किया- श्सरकार इस हमले का बदला जरूर लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!