ठाकरे सीएम पद छोड़ने के लिए तैयार, महाराष्ट्र की जनता को किया संबोधित
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपनी कुर्सी डोलती देख अंततः बागी विधायकों से कह ही डाला कि मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने को तैयार हूं, लेकिन आप मेरे सामने आके बोलिये सब कुछ। एकनाथ को सूरत जाकर बात करने की क्या ज़रूरत थी। कुछ लोग यह कह रहे हैं कि यह बाल ठाकरे की शिवसेना नहीं है। बाल ठाकरे के गुजर जाने के बाद 2014 में हम अकेले लड़े थे। मैं पिछले ढाई साल से सीएम हूं और जितने भी नेता चुने गए हैं, वे सब बाल ठाकरे की शिवसेना पार्टी से हैं।
उन्होंने महाराष्ट्र की जनता से कहा कि मैं आज दुखी हूं, हैरान और आश्चर्यचकित हूं। अगर कांग्रेस और एनसीपी कहते हैं कि वे उद्धव को सीएम नहीं चाहते हैं तो मैं समझ सकता हूं, लेकिन आज सुबह कमलनाथ ने मुझे फोन किया, कल शरद पवार ने मुझे फोन किया और कहा कि मैं आपके साथ हूं, मुझे आप पर भरोसा है। वे मुझे चाहते हैं, लेकिन अगर मेरे अपने लोग मुझे नहीं चाहते हैं तो मैं क्या कह सकता हूं? सूरत या कहीं और जाने के बजाय, वे क्यों नहीं आते और मुझे मेरे चेहरे पर बताते हैं कि हम आपको अपने सीएम के रूप में नहीं चाहते हैं। अगर वे ये कहते हैं कि हम उद्धव ठाकरे का इस्तीफा चाहते हैं, तो मैं दूंगा। मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं और राजभवन जाने के लिए भी तैयार हूं, अगर एक भी व्यक्ति ने मुझे आकर बोले तो।
सीएम उद्धव ने कहा कि आपको पता है, कुछ विधायक यहां नहीं हैं। कुछ लोग फोन कर कह रहे हैं कि वे लौटना चाहते हैं और कुछ को अलग-अलग जगहों पर ले जाया गया है. एमएलसी चुनाव के बाद मैंने पूछा और देखा कि हमारे विधायक कहां हैं। मैंने हमेशा अपनी जिम्मेदारियों को निभाया है. मैं सीएम पद छोड़ने के लिए तैयार हूं, लेकिन मेरे बाद कोई शिवसैनिक ही सीएम बनेगा तो मुझे खुशी होगी। एक बार आए और वहां से फोन कीजिए कि मेरा फेसबुक देखा है। पद आते-जाते रहेंगे।