Monday, December 2, 2024
GarhwalHaridwarIndiaUttarakhand

निर्माणाधीन पुल गंगनहर में समाया। मुख्यमंत्री ने किया था शिलान्यास

मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत हरिद्वार जनपद के रुड़की में गंगनहर पर बन रहे निर्माणाधीन लोहे के पुल का एक हिस्सा गंग नहर में समा गया। गनीमत रही कि हादसे के दौरान वहां कोई मजदूर काम नहीं कर रहा था। अन्यथा कई लोगों की जान जा सकती थी। इस घटना में किसी भी तरह की जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन निर्माण कार्य में बड़ी लापरवाही निकलकर सामने आ रही है।
हाल ही में गंग नहर में पानी बंद किया गया, तो पुल के निर्माण में तेजी आई। इसके साथ ही ठेकेदार द्वारा पुल का स्ट्रक्चर तैयार कर नहर के ऊपर बांध दिया गया। इसी बीच बीते बुधवार की रात को नहर में पानी आने के साथ सुबह के समय पुल पानी में जा गिरा। दूसरी ओर लो0 निर्माण विभाग का कहना है कि पुल को कोई नुकसान नहीं हुआ है और एक रस्सा खुलने के कारण सामान नीचे गिर गया है।
बताते चलें कि रुड़की में रेलवे पुल के पास पीर बाबा कॉलोनी से स्टेशन जाने के लिए फुट ब्रिज बनाया जा रहा है। इस पुल का निर्माण मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत विधायक प्रदीप बत्रा के प्रस्ताव पर किया जा रहा था। जिसका शिलान्यास 2023 में मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था। लोक निर्माण विभाग को इस पुल को बमाने की जिम्मेदारी मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!