बुलेट प्रुफ गाड़ी को भेदते हुए बाबा सिद्दीकी के सीने में जा लगी थी गोली
मुंबई। अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की रेंज रोवर कार के बुलेट प्रूफ होने के बाद भी हत्यारों द्वारा चलाई गई गोली गाड़ी के शीशे को चीरती हुई बाबा को जा लगी थी। बाबा सिद्दीकी के सीने और पेट में दो-तीन गोलियां लगी। जिससे उनके मौत हुई थी। घटना के बाद जानकारी में आया है कि बाबा सिद्दीकी और जीशान सिद्दीकी नौ बजे तक बांद्रा स्थित अपने खेरवाडी ऑफिस में थे। साढ़े नौ बजे के बीच दोनों एक साथ घर जाते थे। हालांकि अचानक जीशान सिद्दीकी का फोन आया तो जीशान सिद्दीकी सबसे पहले ऑफिस से बाहर निकले। कार्यालय से निकलने के पांच मिनट बाद बाबा सिद्दीकी हमेशा की तरह अपने कार्यकर्ताओं से मिलते हुए उसी कार्यालय से निकले। सिद्दीकी की कार कार्यालय से 100 मीटर की दूरी पर खड़ी थी। इस बीच हमलावरों ने पटाखों की आवाज के बीच उन पर गोली चलाई। अब यह सवाल भी उभर कर आ रहा है कि रेंज रोवर की कार कई अत्याधुनिक फीचर्स से लैस होती हैण् इसके बावजूद बंदूक की गोली शीशे के पार निकल गई. जिससे किसी बड़ी साजिश का भी अंदेशा हो रहा है। सूत्रों की माने तो बाबा सिद्दीकी की हत्या लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कराई है। गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली है।