Sunday, June 15, 2025
DeharadunGarhwalIndiaKumaunLatestNainitalrudrapurUttarakhand

पीड़ित पत्रकार के घर पहुंचा प्रतिनिधिमंडल, आर्थिक सहायता व घरेलू सामान मुहैया कराया

दिनेशपुर (ऊधमसिंह नगर)। दिनेशपुर के पत्रकार प्रकाश अधिकारी के घर में  गैस सिलंडर में हुए रिसाव से आग लगने के कारण उनका काफी घरेलू सामान जल गया था, घटना की सूचना मिलते ही नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स, ( NUJ उत्तराखण्ड) की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती दया जोशी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रकाश अधिकारी के घर  बसंतीपुर (दिनेशपुर) पहुंचकर परिवार को ढांढस बंधाया और नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के इमरजेंसी रिलीफ फंड से आर्थिक सहायता और घरेलू जरूरत का सामान प्रदान किया।
प्रतिनिधिमंडल ने अग्निकांड से पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि आगे भी जो भी सहायता की जरूरत होगी, मुहैया करायी जायेगी ताकि परिवार को बच्चों के पठन-पाठन आदि में कोई समस्याओं का सामना न करना पड़े। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स, उत्तराखंड समय-समय पर जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आकर कार्य करता रहता है। अभी हाल ही मंेे हरिद्वार के एक पत्रकार जो गंभीर रूप से बीमार हैं और जौलीग्रान्ट में भर्ती हैं, उनके इलाज के लिए भी 51 हजार की राशि एनयूजे ने प्रदान की है, ताकि बच्चों की पढ़ाई, फीस आदि में कोई दिक्कत ना आये।
दिनेशपुर पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में यूनियन के मार्गदर्शक एवं संरक्षक त्रिलोक चन्द्र भट्ट, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद कुमार एवं स्वराजपाल सिंह, हरिद्वार इकाई के महासचिव मुकेश कुमार सूर्या तथा हरिद्वार के वरिष्ठ पत्रकार पं. रामेश्वर शर्मा शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!