दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर फर्राटा भर रहे वाहन चालकों को जेब होगी ढीली, 21 से लगेगा टोल, जाने कहां से कितना होगा टैक्स..

पिछले आठ महिने से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर बिना टोल टैक्स फर्राटाभर भर रहे वाहनों को अब 21 दिसंबर से टोल टैक्स देना पड़ेगा। इस एक्सप्रेसवे पर बने टोल Toll Booth का ट्रायल हो चुका है, जो यह पूरी तरह से फास्टैग Fastag संचालित होगा। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर 2 रुपये 34 पैसे प्रति किमी के हिसाब से टोल तय किया है। इसलिए दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ के बीच 59.77 किमी के सफर के लिए कार, जीप या किसी दूसरे हल्के वाहन से यात्रा पर 140 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि हल्के माल वाहनों से सराय काले खां और मेरठ के बीच उन पर 225 रुपये का टोल टैक्स लगेगा। वहीं बस और ट्रक के लिए मेरठ और सराय काले खां के बीच टोल टैक्स 470 रुपये लगेगा। मेरठ से दिल्ली के बीच अधिकतम टोल टैक्स 900 रुपये रखा गया है। इस एक्सप्रेसवे पर बाइक और ऑटो को चलाए जाने पर पूरी तरह से रोक है। यदि कोई ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो उसका चालान कटेगा।
कोई वाहन इस एक्सप्रेस वे पर मेरठ-दिल्ली के बीच के नगरों से प्रवेश करता है तो उसके लिए अलग-अलग दरें निर्धारित हैं। अगर कार से रसूलपुर सिकरोड़ से दिल्ली.मेरठ एक्सप्रेसवे DME पर प्रवेश करते हैं तो सराय काले खां तक 95 रुपयेए इंदिरापुरम तक 50 रुपयेए डूडाहेड़ा तक 30 रुपयेए डासना तक 15 रुपयेए भोजपुर तक 25 रुपये और मेरठ तक 45 रुपये का टोल देना होगा। मेरठ से चलने पर भोजपुर तक 20 रुपयेए रसूलपुर सिकरोड तक 45 रुपयेए डासना तक 60 रुपयेए डूडाहेड़ा तक 75 रुपये और इंदिरापुरम तक 95 रुपये देने होंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!