भारत-नेपाल रिश्तों में जमी बर्फ पिघली, दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की मौजूदगी में चार समझौता दस्तावेज़ों पर दस्तखत

भारतीय नव वर्ष और नवरात्रि के पवित्र अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की मौजूदगी में चार समझौता दस्तावेज़ों पर दस्तखत के साथ कुछ वर्षो से जमी बर्फ पिघलने की शुरूआत हो गयी है। नेपाल में पीएम मोदी ने RuPay Card भी लॉन्च किया है। दोनों देशों के बीच हुए पहले समझौते में भारत की अगुवाई में शुरू हुए इंटरनेशनल सोलर अलायंस में नेपाल शामिल हुआ। दूसरे समझौते में रेलवे क्षेत्र में भारत और नेपाल के बीच तकनीकी सहयोग बढ़ाने पर समझौता किया गया। तीसरे समझौते में पेट्रोलियम उत्पाद आपूर्ति पर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड और नेपाल ऑयल कॉरपोरेशन के बीच करारनामा हुआ जबकि चौथे समझौते में नेपाल ऑइल कॉर्पाेरेशन और आईओसीएल के बीच तकनीकी सहयोग के लिए हस्ताक्षर किए गए।
भारत नेपाल के बीच नेपाल में इंटीग्रेटेड चौक पोस्ट के जल्द निर्माण पर भी बात हुई. साथ ही क़ई अन्य अतिरिक्त एयर रुट और सम्पर्क साधन बढ़ाए जाने का भी आग्रह किया है।
इस अवसर पर भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा का स्वागत करते हुए कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है. आज भारतीय नव वर्ष और नवरात्रि के पवित्र अवसर पर देउबा जी का शुभ आगमन हुआ है। पधानमंत्री ने कहा कि नेपाल की शांति और प्रगति में भारत एक दृढ़ साथी रहा है। हमने अपनी चर्चा में आपसी संबंधों पर व्यापक विचार विमर्श किया है। हमारा साझा विज़न दस्तावेज़ साझा सहयोग का नया रोड मैप बनेगा। हमें पावर सेक्टर में आपसी सहयोग की संभावना पर ज़ोर देना चाहिए। पीएम ने कहा कि पंचेश्वर परियोजना एक गेम चेंजर प्रोजेक्ट है। यह प्रसन्नता का विषय है कि नेपाल अपना सरप्लस पावर को भारत को निर्यात करेगा। नेपाल का सोलर अलायंस का हिस्सा बनना हमारी क्षेत्र में क्लीन और सस्टेनेबल ऊर्जा का स्रोत बनेगा। वहीं नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने कहा कि मैं नेपाल और नेपाली लोगों के प्रति आपके स्नेह और लगाव का सम्मान करता हूं उसकी सराहना करता हूं. मेरी यात्रा इस भावना को और मजबूत करेगी। भारत की आज़ादी के अमृत महोत्सव के इस साल में हम भारत-नेपाल सम्बन्धों के भी 75 वर्ष मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने अपना पहला कोविड टीका भारत से मिला ही लगवाया। नेपाल को इस महामारी से मुकाबला करने में मिली मदद का में स्वगत करता हूं। राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक मोर्चे पर सहयोग मजबूत करने पर हमारा ज़ोर है। हम भारत की प्रगति से लाभ की तरफ देख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!