तिब्बती समाज के लोग हमारे भाई- काऊ

देहरादून। भारत तिब्बत समन्वय संघ उत्तराखंड की प्रान्त बैठक देहरादून में आयोजित हुई। देहरादून में निवास कर रहे तिब्बती समाज के लोगों की समस्याओं के संदर्भ में आयोजित इस बैठक में विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में पधारे रायपुर विधानसभा के विधायक उमेश शर्मा काऊ ने कहा कि तिब्बती समाज के लोग हमारे भाई ,मित्र और सहयोगी हैं,इनकी समस्याओं का समाधान करना हमारा कर्तव्य है।यह सभी मेरी विधानसभा में निवास कर रहे हैं इसलिए इनकी समस्याएं ही मेरी समस्या हैं।प्रमुखता से मुझसे जो बन पड़ेगा मैं हमेशा आपके लिए उपलब्ध रहूँगा। उन्होंने कहा कि तिब्बत भारत का ही हिस्सा है हम तिब्बत को कभी भी चीन का हिस्सा नहीं मानते,हम चाहते हैं कि वह चीन के चुंगल से शीघ्र ही आजाद हो। कैलाश मानसरोवर की मुक्ति के लिए हम सभी मिलकर प्रयास करें तो भगवान भोले का वह मूलगांव भी हमें निश्चित ही मिल जाएगा।
रायपुर विधायक ने कहा कि तिब्बत के लोगों की वेदना को मैं भलीभाँति समझता हूं,इसलिए भारत तिब्बत समन्वय संघ द्वारा तिब्बत की आजादी और कैलाश मानसरोवर की मुक्ति के लिए किया जा रहा संघर्ष व्यर्थ नहीं जाएगा।
उत्तराखंड आंदोलन की अगुवाई करने वाली ,महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुशीला बलूनी ने भारत तिब्बत समन्वय संघ द्वारा देशभर में किये जा रहे जनजागरण पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस मुहिम को राममंदिर आंदोलन की तर्ज पर चलाये जाने की आवश्यकता है,तिब्बत की आजादी के स्वर और मुखर करने की आवश्यकता है।
तिब्बती सरकार के प्रतिनिधि दुन्दुप ग्याल्पो ने तिब्बती समाज की समस्याओं से रायपुर विधायक श्री उमेश शर्मा काऊ को अवगत कराया।उन्होंने यह भी कहा कि चीन द्वारा तिब्बत और वहाँ के लोगों पर अत्याचार का सिलसिला लगातार जारी है।
भारत तिब्बत समन्वय संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर प्रयाग दत्त जुयाल ने कहा कि अब उचित समय है कि जब हमारे देश को तिब्बत की पॉलिसी में बदलाव की आवश्यकता है,देश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में मजबूत सरकार है,जिससे विश्व के आक्रमणकारी देश हैरान और परेशान हैं। श्री जुयाल ने संगठन के सभी पहलुओं से कार्यकर्ताओं को अवगत कराते हुए संगठन के कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बैठक में रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ तथा महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुशीला बलूनी के प्रान्त संरक्षक बनने की घोषणा की। प्रान्त उपाध्यक्ष कर्नल आमेश मन्हास ने भी तिब्बत के अनेक विषयों को बैठक में रखा । तिब्बती सरकार के प्रतिनिधि एवं उनकी टीम ने रायपुर विधायक को स्मृति चिन्ह देकर एवं पारम्परिक पटका पहनाकर स्वागत किया, इससे पूर्व देहरादून के जिलाध्यक्ष गिरीश नेगी ने पुष्पगुच्छ तथा स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रान्त महामंत्री मनोज गहतोड़ी ने किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ सूरज कुमार पार्चा, महिला विभाग की प्रान्त अध्यक्ष डॉ वंदना स्वामी,महामंत्री श्रीमती अंजली माहेश्वरी, विशेष आमंत्रित सदस्य वरिष्ठ पत्रकार दीपक मिश्रा, भारत तिब्बत समन्वय संघ के युवा विभाग के अध्यक्ष रजनीश नेगी,महामंत्री आशीष सेमवाल, युवा विभाग के प्रांत उपाध्यक्ष सार्थक भट्ट, तिब्बतन यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष तेनजिन जिंपा, तिब्बतन महिला एशोसिएशन की अध्यक्ष तेनजिन डक्की सहित तिब्बती समुदाय से जुड़े हुए अनेक लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!