Tuesday, July 15, 2025
HaridwarUttarakhand

सीवर कार्यों में लापरवाही से जनता को हो रही दिक्कत असहनीय है और इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा – सुनील सेठी

हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुनील सेठी की शिकायत पर सीवर विभाग अनुरक्षण इकाई ऐ ई संदीप कुमार ने टीम के साथ कार्यदायी संस्था के कर्मचारियों के साथ उतरी हरिद्वार कई कॉलोनियों में सीवर कार्यदायी संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की करी जांच। सुनील सेठी ने जिला अधिकारी का धन्यवाद करते हुए कालोनीवासियों के साथ निरीक्षण टीम को स्थानीय जनता को रोजाना आ रही समस्याओं से करवाया अवगत जल्द व्यवस्थाएं दुरस्त न होने पर एजेंसी के खिलाफ दी उग्र आंदोलन की चेतावनी।

पिछले कई महीनों से उतरी हरिद्वार में सीवर कार्य के नाम पर अनुभवहीन एजेंसी द्वारा जिस प्रकार स्थानीय जनता ओर श्रद्धालुओं को परेशान कर रखा है जिसकी लगातार सुनील सेठी द्वारा जिला अधिकारी एवं मुख्य सचिव को शिकायत भेजी जा रही है उसी पर कार्यवाही करते हुए आज गंगा परियोजना से जुड़े अधिकारी निरीक्षण करने कई कॉलोनियों जिसमें मुख्य रूप से सत्यम विहार, गंगा विहार, जसविंद्र इंक्लेव, श्यामलोक, गायत्री विहार , भारतमाता पुरम एवं अन्य गलियों मोहल्लों में पहुंचे। सुनील सेठी ने स्थानीय निवासी सत्यम विहार कालोनी अध्यक्ष दीपक उप्रेती एवं हरीश साहनी के साथ कालोनी की रोज़ाना आ रही समस्याओं से अधिकारियों को अवगत करवाते हुए बताया कि स्थानीय निवासियों का जरा सी बारिश में घरों से निकलना मुश्किल है

टूटी सड़के बड़े बड़े गड्ढों में राहगीर चोटिल हो रहे है धूल मिट्टी से इन्फेक्शन बढ़ रहा है कार्यदायी संस्था भारी अनियमिताओं से कार्य कर रही है जिस कारण जनता त्रस्त है जल्द व्यवस्थाएं सुधारी जाए। दीपक उप्रेती एवं हरीश साहनी ने कहा कि आगे कावड़ यात्रा है बारिशों की शुरुवात है स्थानीय जनता कीचड़ में गिरकर चोटिल हो रही है इनकी खुदाई मलबा भरने से नालिया बंद पड़ी है गंदा पानी सड़को पर बह रहा है एजेंसी भारी लापरहवाही से कार्य कर रही। वहीं गंगा विहार जसविंद इंक्लेव में लाल जी यादव एवं देव माहेश्वरी ने बताया कि सड़के खोद कर छोड़ दी गई है जो बनाई जा रही है बिना लेबल किए उनमें पानी रुक रहा है टाइल टूटी हुई लगाई का रही है

पाइपों के नीचे कंक्रीट नहीं की जा रही है सिर्फ मिट्टी डाल पाइप डाले जा रहे जिसके कारण बाद में सड़क बैठ जाएगी । हर जगह यही स्थिति है जिसका सुधार समय से ओर तरीके से किया जाए । अधिकारियों ने जल्द व्यवस्था सुधारने का आश्वाशन दिया । इस अवसर पर मुख्य रूप से हरिमोहन भारद्वाज, लाल जी यादव, मनोज कुमार, शलभ गुप्ता, कमलेश गुप्ता, गोकुल डबराल, डॉक्टर स्मिथ ऐरन, महेश कालोनी, राजू जोशी सहित कई कॉलोनी वासी उपस्थित रहे जो इन कार्यों की कमियों घोर लापरहवाही से काफी नाराज दिखे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!