Thursday, April 24, 2025
NewsUttarakhand

नगर भ्रमण करते हुए हर की पौड़ी पहुंची पवित्र छड़ी

हरिद्वार। श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े द्वारा उत्तराखंड के समस्त तीर्थो के भ्रमण के लिए रवाना होने वाली पवित्र छड़ी आज रविवार को नगर भ्रमण करते हुए हर की पौड़ी पहुंची।
हर की पौड़ी पर गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने पवित्र छड़ी का स्वागत किया तथा मां गंगा की विशेष पूजा अर्चना व दुग्ध अभिषेक कर उत्तराखंड राज्य की सुख समृद्धि, उन्नति की कामना के साथ पवित्र छड़ी की सफलता के लिए आशीर्वाद मांगा।
मनसा देवी ट्रस्ट तथा निरंजनी अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी महाराज, निरंजनी अखाड़े के उप महंत राजगिरी महाराज, जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्षमहंत प्रेम गिरी महाराज, सचिवमहंत महेश पुरी, महंत शैलेंद्र गिरी, महंत केदारपुरी,महंत पूर्णागिरि, छड़ी महंत पुष्कर गिरी, कोठारी महाकाल गिरी , महंत रतन गिरी ,महंत ग्वालापुरी,महंत धीरेंद्र पुरी, नागा संन्यासियों व श्रद्धालु नागरिकों के जत्थे के साथ माया देवी मंदिर से दत्तात्रेय चौक अपर रोड होते हुए हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पहुंची । इस दौरान भारी संख्या में नागरिकों व श्रद्धालुओं ने पवित्र छड़ी के दर्शन किए तथा पुष्प वर्षा कर पूजा अर्चना की।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा यह पवित्र छड़ी अखाड़ा परिषद में शामिल सभी अखाड़ों के प्रतिनिधि के रूप में पूरे उत्तराखंड का भ्रमण करती है । इस पवित्र छड़ी यात्रा का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के साथ-साथ उत्तराखंड के उपेक्षित पौराणिक तीर्थ स्थलों का विकास करना है। ताकि इन क्षेत्रों में तीर्थाटन व पर्यटन को बढ़ावा मिले और स्थानीय युवकों को रोजगार प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा उपेक्षित क्षेत्र से युवाओं का पलायन रोकने के लिए इन क्षेत्रों में उच्च स्तरीय शिक्षा, चिकित्सा अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करना भी इस यात्रा का उद्देश्य है।
जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत प्रेम गिरि महाराज ने कहा पवित्र छड़ी यात्रा को शुभ मुहूर्त में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड की यात्रा के लिए रवाना करेंगे। यह पवित्र छड़ी गत 5 वर्षों से निरंतर संचालित की जा रही है और प्रदेश सरकार द्वारा इस राजकीय पवित्र यात्रा घोषित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!