Friday, July 11, 2025
DeharadunUttarakhand

नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स उत्तराखंड को पीड़ित पत्रकार ने दिया धन्यवाद

टनकपुर के पीड़ित पत्रकार बाबूलाल यादव के मामले का समाधान हो गया है। उन्होंने सहयोग के लिए संगठन का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया है।

Nationalist Union of Journalists का सदस्य होने के नाते यह हमारे लिए गर्व और संतोष का विषय है कि जब भी हमारे किसी साथी के साथ अन्याय होता है, संगठन उसकी आवाज़ बनकर सामने आता है। बाबूलाल यादव को न्याय दिलाने में संगठन की सक्रिय भूमिका ने एक बार फिर यह सिद्ध किया है कि हम केवल एक संगठन नहीं, बल्कि एक सशक्त परिवार हैं।

इस सकारात्मक परिणाम के लिए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दया जोशी, संरक्षक त्रिलोकचंद भट्ट और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद पाल का विशेष आभार। इन सभी वरिष्ठ साथियों ने संवेदनशीलता, तत्परता और संगठनात्मक प्रतिबद्धता के साथ मामले को संज्ञान में लिया और समाधान सुनिश्चित कराया। उनका मार्गदर्शन और सहयोग हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।

हम बाबूलाल यादव के साहस और धैर्य की सराहना करते हैं, जिन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में भी संगठन पर विश्वास बनाए रखा। साथ ही, उन सभी पत्रकार साथियों का भी आभार जो इस मामले में एकजुट होकर खड़े रहे।

Nationalist Union of Journalists परिवार का हिस्सा होना हम सभी के लिए गर्व की बात है। यह घटना हमें याद दिलाती है कि जब हम साथ होते हैं, तो कोई भी आवाज़ अनसुनी नहीं जाती।

शुभकामनाओं सहित 👏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!