आयुर्वेद की तरफ बढ़ रही है पूरी दुनियां : सीएम धामी


हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री ने अनेक कार्यक्रमों में हुए शामिल

तरूण वाणी ब्यूरो

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार स्थित ऋषिकुल आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम सहित विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन, रुड़की उप जिला चिकित्सालय में हंस फाउंडेशन द्वारा स्थापित डायलिसिस सेंटर का लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने जागरूकता रथ का फ्लैग ऑफ भी किया।
मुख्यमंत्री ने विश्व स्वास्थ्य दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज के दिन उत्तम स्वास्थ्य के प्रति सभी को जागरूक करने का संकल्प लेना चाहिए, इस दिन को हमें अपने जीवन में उतारना होगा, तभी यह दिवस सार्थक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि आज स्वस्थ जीवन पद्धति के क्षेत्र में कई रिसर्च की जा रही है, परंतु हमारे ऋषि.मुनियों ने हजारों साल पहले ही स्वस्थ जीवन पद्धति के बारे में बताया था। हमारी भारतीय संस्कारों की जीवन पद्धति में सभी का हल है, आज पूरी दुनिया आयुर्वेद की तरफ बढ़ रही है।
मुख्यमंत्री ने पतंजलि योगपीठ में मोरारी बापू जी के सान्निध्य में मानस गुरूकुल विषय पर आयोजित श्रीराम कथा कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया। इस मौके पर बोलते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि कथा हम सब सुनना चाहते हैं, लेकिन कथा सुनने का सौभाग्य सभी को नहीं मिलता है। यह परम सौभाग्य आज मुझे ईश्वर की कृपा से प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि पूज्य मोरारी बापू जी के मुखारविन्द से श्रीराम कथा सुनने का सौभाग्य आज मुझे दूसरी बार मिल रहा है। इससे पहले मैं परम पूज्य बाजू जी की कथा सुनने खटीमा से अल्मोड़ा के डोल आश्रम पहुंचा था।
इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ योग गुरू स्वामी रामदेव, परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानन्द मुनि, आचार्य बालकृष्ण, रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, पूर्व कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानन्द, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ0 जयपाल सिंह चौहान आदि ने ध्यान मग्न होकर श्रीराम कथा का श्रवण किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कनखल स्थित शंकराचार्य आश्रम में जगत्गुरू शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम से भी शिष्टाचार भेंट की तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!