Saturday, June 21, 2025
HaridwarLatestUttarakhand

दो दुकानों के चोरों ने उखाड़े शटर, नकदी और सामान पर किया हाथ साफ

दो दुकानों के शटर उखाड़ कर अज्ञात चोरो ने दुकानों में रखी नगदी और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। सूचना पर मौके पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामला पिरान कलियर थाना क्षेत्र के सोहलपुर रोड स्थित मुकर्रबपुर गांव का है।


पिरान कलियर नगर पंचायत बेडपुर निवासी तौकीर और माहीग्रान बंदा रोड रुड़की निवासी शेर खान ने बताया कि मुकर्रबपुर में सोहलपुर रोड पर तुफैल मार्केट में उनकी दुकानों के शटर तोड़कर नगदी व अन्य समान चोरी कर लिया। शेरखान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी कन्फेक्शनरी की दुकान है जिसको वह देर शाम बंद कर अपने घर चला गया था।

रविवार की देर रात उसे फोन पर सूचना मिली कि उसकी दुकान का शटर टूटा हुआ है और सामान भी बिखरा हुआ है। उसने आकर देखा तो उसके गल्ले से नगदी व पचास हजार की रेजगारी के सिक्के व अन्य सामान चोरी कर लिया।

वहीं तौकीर की दुकान से सिगरेट व नौ हजार रुपये की रेजगारी के सिक्के अज्ञात चोरो नें चोरी कर लिए। पीडि़त दुकानदारों ने पुलिस को अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जल्द चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!