कालेज से पानी की मोटर चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार। राजकीय इण्टर कालेज रोहालकी में स्टोर रूम का ताला तोड़कर पानी की मोटर चोरी करने के मामले में बहादराबाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर चोरी की गयी मोटर बरामद की है। थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कालेज के प्रधानाचार्य ने मुकद्मा दर्ज कराते हुए बताया कि कालेज के कमरों की दत पर रखे टैंक में पानी पहुंचाने के लिए स्टोर रूप में रखी मोटर चोरी अज्ञात चारों द्वारा चोरी कर ली गयी है। मुकद्मा दर्ज करने के बाद चोरी की घटना को अंजाम देने वालों की तलाश में लगी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर रोहालकी हाईवे के अण्डरपास से तीन युवकों विक्की कुमार, अंकुर कुमार निवासी वाल्मिकी मन्दिर के पास बहादराबाद व करण कोहली निवासी नेशनल आईटीआई के पास बोंगला को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चुरायी गयी मोटर बरामद कर ली। पुलिस टीम में एसआई विजय प्रकाश, कांस्टेबल बलवीर चौहान, सुनील चौहान, विरेंद्र चौहान, सुभाष राणा शामिल रहे।