Tuesday, June 17, 2025
new tehri

महिलाओं के लिए रेशम उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण शुरू

भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय द्वारा रेशम उत्पादन एवं रेशम से बनने वाले वस्त्रों के लिए प्रतापनगर ब्लाक के ग्राम धारकोट में ग्रामीण महिलाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यकम का शुभारंभ हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने उद्घाटन किया। विधायक नेगी बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण से महिलाएं स्वावलंबी बन सकेंगी। प्रशिक्षण शिविर में शामिल महिलाओं को प्रतिदिन 150 रूपये स्टाइपंड दिया जाएगा।

सरकार कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण दे रही है। नेगी ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में कुटीर उद्योगों के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिया जाना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को प्रत्येक व्यक्ति को पौधरोपण करना चाहिए। नेगी ने अपील की है कि घरों में फलदार व औषधि गुणों से भरपूर पौधे लगाएं। चन्द बजाज, प्रेम सिंह नेगी, मीरा बजाज, हरीश नेगी, गंभीर सिंह नेगी, भीम सिंह नेगी, चन्दर सिंह नेगी, पूर्व प्रधान रौनकी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!