Wednesday, October 9, 2024
NewsUttarakhand

त्रिलोक चन्द्र भट्ट पहाड़ी महासभा के चुनाव अधिकारी नियुक्त, काला और मिश्रा को बनाया गया सहा0 चुनाव अधिकारी

हरिद्वार। पहाड़ी महासभा की यहां आयोजित आम सभा में कार्यकारिणी के चुनाव के लिए चुनाव अधिकारियों की घोषणा की गई। संस्थागत विचार विमर्श के उपरान्त संस्था के वरिष्ठ सदस्य त्रिलोक चन्द्र भट्ट को मुख्य चुनाव अधिकारी और एम0सी0 काला तथा कमल मिश्रा को सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया।
संरक्षक महंत रघुवीर दास, अध्यक्ष सुभाष पुरोहित एवं महासचिव इन्द्र सिंह रावत ने चुनाव अधिकारियांे के नामों की घोषणा करते हुए कहा कि संस्था द्वारा शीघ्र की सदस्यों की सूची चुनाव अधिकारियों को सौंपी जायेगी जिसके बाद उनके द्वारा विधिवत सूची के प्रकाशन सहित चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जायेगी।
नवनियुक्त चुनाव अधिकारियों ने संस्था के सभी सदस्यों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा है जैसे ही उन्हें सदस्यों की सूची प्राप्त होगी वे यथाशीघ्र चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेंगे। बताया कि उनका प्रयास रहेगा कि सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न हो, लेकिन विभिन्न पदों के लिए एक से अधिक दावेदार सामने आये तो मतदान प्रक्रिया के तहत पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों को चुनाव कराया जायेगा। मुख्य चुनाव अधिकारी त्रिलोक चन्द्र भट्ट ने सभी सदस्यों से अपेक्षा की है कि आपसी समन्वय, प्रेम और सद्भाव के साथ अगर विभिन्न पदों के दावेदार आपसी सहमति से पदाधिकारियों का चुनाव कर लेते हैं तो यह एक अच्छा कार्य होगा। इससे संस्था का समय और श्रम दोनों की बचत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!