Wednesday, January 15, 2025
Latest

अभिनेता सुनील पाल और मुश्ताक खान के अपहरण करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

अभिनेता सुनील पाल और मुश्ताक खान का फिल्मी स्टाइल में अपहरण करने वाले दो मुख्य आरोपियों को पुलिस ने न केवल पहचान लिया बल्कि उनको गिरफ्तार भी कर लिया। इनके अन्य साथियों की शिनाख्त कर ली गई है जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार करने का दावा पुलिस ने किया है।

पुलिस ने अपहरण के दो मुख्य आरोपी बिजनौर निवासी लवी पाल और अर्जुन कर्णवाल को मंगलवार रात गिरफ्तार किया। दोनों ने कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के बहाने दोनों अभिनेताओं को हवाई जहाज से बुलाकर अपहरण कर 10 लाख की फिरौती वसूली थी। आरोपियों ने फिरौती की रकम से मेरठ के सराफ के शोरूम में खरीददारी की थी। इसी दौरान दोनों सीसीटीवी में कैद हो गए थे। उनकी सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने उनकी तलाश की और गिरफ्तार कर लिया।

कॉमेडियन सुनील पाल और अभिनेता मुश्ताक मोहम्मद के अपहरण को लेकर दोनों बदमाशों ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने फर्जी इवेंट कंपनी बनाकर अभिनेता सुनील पाल और मुश्ताक मोहम्मद को अपने जाल में फंसाया। आरोपियों ने वारदात का ऐसा जाल बुना कि दोनों अभिनेता मुंबई से आकर उनके जाल में फंस गए। पुलिस ने बिजनौर की नई बस्ती निवासी लवी पाल और अर्जुन कर्णवाल को गिरफ्तार किया है। लवी पाल के साथी पूर्व सभासद का भी नाम जुड़ रहा है।

मुख्य आरोपी लवी पाल उर्फ लवी चौधरी उर्फ सुशांत ब्याज पर पैसा देने का काम करता है। वह साल 2017 के निकाय चुनाव में नगर पालिका बिजनौर के वार्ड नंबर एक से सभासद का चुनाव लड़ चुका है। उस वक्त सुशांत सिंह के नाम से चुनाव लड़ा था। चार सौ वोटों से चुनाव हारा और दूसरे नंबर पर रहा था। साल 2016 में लवी पाल उर्फ सुशांत कार चोरी के केस में जेल जा चुका है।

20 नवंबर को मुश्ताक मोहम्मद खान का अपहरण किया गया था। उन्हें बिजनौर के मोहल्ला चाहशीरी के एक मकान में रखा गया। आरोपियों के नशे में होने का फायदा उठाकर मुश्ताक भाग निकले थे। उन्होंने शिकायत भी नहीं की। जबकि सुनील पाल को दो दिसंबर में हरिद्वार में एक कार्यक्रम का हवाला देकर बुलाया था। तीन दिसंबर को उन्हें छोड़ा गया इस दौरान बदमाशें ने उनसे 8 लाख की फिरौती वसूली। पत्नी सरिता पाल की शिकायत पर मुंबई के सांताक्रूज थाने की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर एफआईआर मेरठ ट्रांसफर की। इसके बाद मुश्ताक ने मंगलवार को बिजनौर में रिपोर्ट दर्ज कराई। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

बदमाशों ने अपनी पटकथा को अंजाम देने से पहले दोनों अभिनेताओं की पूरी जानकारी की। इसी में पता चला कि सुनील पाल और मुश्ताक मोहम्मद कार्यक्रम में बिना सुरक्षाकर्मी के शिरकत करने जाते हैं। बदमाशों ने दोनों कलाकारों से संपर्क करने की तरीका जाने के लिए गूगल और यूट्यूब की भी मदद ली। दोनों के सोशल मीडिया अकाउंट की भी निगरानी की। इसके बाद ही आरोपियों ने दोनों कलाकारों से संपर्क कर उन्हें कार्यक्रम के लिए आमंत्रित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!