Monday, December 2, 2024
GarhwalIndiaLatestNationalNewsTOP STORIESUttarakhand

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किये सिद्धपीठ चंद्रबदनी के दर्शन

देवप्रयाग। उत्तराखण्ड के टिहरी जनपद में स्थित प्रसिद्ध सिद्धपीठ चंद्रबदनी मंदिर पहुंचकर केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देश की सुख-समृद्धि के लिए पूजा अर्चना की।
मंगलवार सुबह हेलीकॉप्टर से नैखरी पहुंचे सिंधिया का देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी व भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया। जिसके बाद वे करीब डेढ़ किमी की खड़ी चढ़ाई पार कर सिद्धपीठ चंद्रबदनी मंदिर तक पहुंचे। जहां मंदिर के मुख्य पुजारी पं. शिवप्रसाद भट्ट व पं. पूर्वानंद भट्ट ने भुवनेश्वरी यंत्र व मां चंद्रबदनी का पूजन कराया।
चंद्रबदनी मंदिर जाते हुए खड़ी चढ़ाई पर सिंधिया की चाल देख कर उनके साथ चलने वाले लोग हैरान रह गये वे तेजी से सभी को पीछे छोड़ते हुए कुशल पथारोही की तरह चढ़ाई चढ़ते रहे। चन्द्रकूट पर्वत स्थित सिद्धपीठ से केंद्रीय संचार मंत्री सिंधिया ने हिमालय की शृंखला के मनोरम दृश्यों का भी आनंद लिया। इस अवसा पर देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने चंद्रबदनी के दर्शन पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की कठिनाइयों को देखते हुए उनसे यहां रोप-वे लगवाने व जिन क्षेत्रों में मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं है वहां कनेक्टिविटी के लिए टॉवरों को लगवाए जाने का अनुरोध भी किया गया। विधायक कंडारी ने उन्हें भगवान गणेश की प्रतिमा भी भेंट की। मंदिर परिसर में पहुंचने पर मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री का फूल मालाओं से स्वागत किया। ज्योतिरादित्य सिंधिया सिद्धपीठ चंद्रबदनी पहुंचने वाले मोदी सरकार के पहले केद्रीय मंत्री हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!