Monday, December 2, 2024
IndiaLatestNews

UP : दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बवाल! पत्थरबाजी, फायरिंग और आगजनी में एक की मौत, गांवों में भी हिंसा फैली

बहराइच (उ0प्र0) दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के जुलूस के दौरान यूपी के बहराइच जिले के महराजगंज इलाके में रविवार को उपद्रवियों ने जमकर पत्थरबाजी, फायरिंग और आगजनी की। जिसमें एक युवक की मौत हो गयी है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। सांप्रदायिक हिंसा में युवक की हत्या के बाद देर रात मुख्य आरोपी सलमान समेत कई लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है।
यह मामला हरदी थाना इलाके के रेहुआ मंसूर गांव का है। जहां रविवार की शाम मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के लिए निकली थी। महराजगंज बाजार से होते हुये जयकारा लगाते हुए लोग अब्दुल हमीद के घर के सामने से जा रहे थे कि इसी दौरान अज्ञात लोगों ने मूर्तियों पर पथराव शुरू कर दिया। इतना ही नहीं पथराव के बीच में ही उपद्रवियों ने फायरिंग भी कर दी। इनमें रेहुआ मंसूर गांव के ही रहने वाले 22 वर्षीय राम गोपाल मिश्रापुत्र कैलाश नाथ को गोली लग गई, जबकि एक अन्य शख्स घायल हो गया। जिसके बाद बवाल इस कद बढ़ गया है उपद्रवियों ने एक अस्पताल-शोरूम के बाद कई घर फंूक दिये हैं। अब ग्रामीणों क्षेत्रों में भी हिंसा बढ़ गई है। जिस कारण बहराइच में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक, चंदपैया और कबड़ियापुरवा गांव में कई घर जला दिये गए हैं। पुलिस ने विभिन्न स्थानों से तीस उपद्रवी हिरासत में लिए हैं। सीएम योगी के निर्देश पर एसीएस होम एवं एडीजी लॉ एंड ऑर्डर मौके पर पहुंचे हैं। छह कंपनी पीएसी बहराइच भेजी गई हैं। लापरवाही बरतने पर बहराइच की एसपी वंृदा शुक्ल ने हरदी थाने के एसओ सुरेश वर्मा और महसी चौकी के इंचार्ज शिवकुमार को सस्पेंड कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!