देहरादून-हल्द्वानी बस को चैंकिंग के नाम पर एक घंटा रोके रखने पर यात्रियों का हंगामा

  • -रायवाला में ऋषिकेश डिपो की चेकिंग टीम ने रोकी थी बस
  • -जानबूझकर परिचालक की बेटिकट रिपोर्ट बनाना चाहती थी चैकिंग टीम
  • -यात्रियों ने चेकिंग टीम की हरकत का वीडियो किया वायरल
  • -मंडल प्रबंधक ने चैकिंग टीम को किया ऑफरूट

उत्तराखण्ड रोडवेज की देहरादून से हल्द्वानी जा रही रोडवेज बस को चैकिंग टीम द्वारा रात में एक घंटे तक रोकने पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। आरोप है कि चेकिंग टीम जानबूझकर परिचालक की बेटिकट रिपोर्ट बनाना चाहती थी। बस में सफर कर रहे यात्रियों ने चेकिंग टीम की इस हरकत का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जिसके बाद रोडवेज में हड़कंप मचा हुआ है। इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता ने चेकिंग टीम को आफरूट कर मामले की जांच बैठा दी है।
जानकारी के अनुसार देहरादून से हल्द्वानी जा रही हल्द्वानी डिपो की साधारण बस यूके07-पीए-3962 चेकिंग टीम ने पहले हल्द्वानी से देहरादून आते हुए रोका और फिर साजिशन वापिस हल्द्वानी जाते हुए भी रोका। यह भी आरोप है कि चेकिंग टीम जानबूझकर परिचालक की बेटिकट रिपोर्ट बनाना चाहती थी, जबकि बस में कोई यात्री बेटिकट नहीं था। शुक्रवार को हुई इस घटना में देहरादून आ रही बस में अफजलगढ़ से एक छोटे बच्चे के साथ देहरादून के लिए सवार हुई महिला का विशेष श्रेणी परिचालक विपिन चन्द्र पांडेय ने 427 रूपये का डेढ़ टिकट बनाया था। रायवाला में ऋषिकेश डिपो की चेकिंग टीम ने बस रोक कर सभी यात्रियों के टिकट चेक किए तो अफजलगढ़ से सवार महिला ने बताया कि उसका टिकट खिड़की से बाहर गिर गया। इस पर चेकिंग टीम बस में डेढ़ सवारी बेटिकट रिपोर्ट बनाने लगी। परिचालक ने टिकट मशीन का रेकार्ड भी दिखाया, जिसमें डेढ़ टिकट की जानकारी दर्ज थी। टिकट मशीन का रेकार्ड यात्रियों की संख्या से मेल खा रहा था। लेकिन चैकिंग टीम नहीं मानी। जबरन बस रोकने पर यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। परिचालक ने हल्द्वानी एजीएम को फोन कर घटना की पूरी जानकारी दी। एजीएम के दखल के बाद चेकिंग टीम ने बस रवाना कर दी। इस दौरान कुछ यात्रियों ने चेकिंग टीम की हरकत की वीडियो मोबाइल पर बना ली। परिचालक ने चेकिंग टीम की ओर से बेवजह बस रोकने और जबरन बेटिकट रिपोर्ट बनाने के प्रयास की शिकायत देहरादून आइएसबीटी में मंडल प्रबंधक कार्यालय में लिखित में दर्ज कराई। लेकिन जब रात दस बजे यही बस देहरादून आइएसबीटी से हल्द्वानी के लिए चली तो रात 11 बजे उसी चेकिंग टीम ने इस बस को फिर रोक लिया। बस में इस बार भी यात्रियों का मिलान टिकट मशीन में दर्ज जानकारी से हो गया, लेकिन टीम ने रात को जानबूझकर जबरन बस रोके रखी। करीब एक घंटे तक टीम एक-एक यात्री के टिकट तीन से चार बार चेक करती रही, जबकि यात्री इसका विरोध जताते रहे। जब यात्रियों का आक्रोश चरम पर पहुंच गया तो चेकिंग टीम से हाथापाई तक की नौबत आ गई। रात को जब मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता को बस रायवाला में एक घंटे रोके रखने की सूचना मिली तो उन्होंने तत्काल बस रवाना करने के निर्देश दिए। इसके बाद रात सवा 12 बजे बस रायवाला से रवाना हुई। यात्रियों ने रात की घटना की भी वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी। इस मामले को गंभीरता से लेकर मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता ने मामले की जांच बैठा दी है। साथ ही जांच रिपोर्ट आने तक चेकिंग टीम को आफरूट कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!