Uttarakhand : चम्पावत, कोटद्वार और ऋषिकेश-बदरीनाथ हाइवे पर हुई अलग-अलग दुर्घटनाओं में 19 की मौत, कई घायलों की स्थिति नाजुक

आज मंगलवार का दिन उत्तराखण्ड के लिए हादसों का दिन साबित हुआ। राज्य के चम्पावत, कोटद्वार और ऋषिकेश के पास ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर हुई अलग-अलग दुर्घटनाओं में 19 लोगों की मौत की खबर आयी है। इन घटनाओं में कई यात्रियों की हालत नाजुक बनी हुई हैं।

सुबह सबसे पहले चंपावत से खबर आयी जहां बारात से लौट रहे वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली जिसके अनुसार सुखीडांग रीठा साहिब रोड के पास वाहन के खाई में गिरने से 14 लोगों की मृत्यु हो गई और दो लोग घायल हुये। हादसे की सूचना के बाद पुलिस व रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। 13 शवों को खाई से बाहर निकाला गया और दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। वाहन में सवार लोग ककनई निवासी लक्ष्मण सिंह के बेटे मनोज सिंह की शादी में शामिल होने सभी गए थे। ज्यादातर मृतक लक्ष्मण सिंह के सगे संबंधी बताए जा रहे हैं। मृतक ककनई के डांडा और कठौती गांव के हैं। दुघर्टना में जिन लोगों के मरने की सूचना मिली है उनकी सूची इस प्रकार है-
1.लक्ष्मण सिंह पुत्र ध्यान सिंह उम्र 61 वर्ष निवासी ककनाई

  1. केदार सिंह पुत्र दान सिंह आयु 62 वर्ष निवासी ककनई
  2. ईश्वर सिंह पुत्र फतेह सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ककनई
  3. उमेद सिंह पुत्र गणेश सिंह उम्र 48 निवासी ककनई
  4. हयात सिंह पुत्र दीवान सिंह उम्र 37 वर्ष निवासी ककनई
  5. पुनी देवी पत्नी नारायण सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी हल्द्वानी
  6. भगवती देवी पत्नी होशियार सिंह उम्र 45 वर्ष
    8 . पुष्पा देवी पत्नी शेर सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी ककनई
  7. बसंती देवी पत्नी नारायण दत्त भट्ट उम्र 35 वर्ष निवासी चंपावत
  8. श्यामलाल पुत्र धनीराम उम्र 50 वर्ष निवासी डांडा
  9. विजय लाल पुत्र ईश्वरी राम उम्र 48 वर्ष निवासी डांडा
  10. हीरा सिंह पुत्र उमेश सिंह आयु 15 वर्ष निवासी डांडा
  11. देवांशी पुत्री बसंती देवी उम्र 4 वर्ष निवासी चंपावत
  12. नीलावती पत्नी कुंवर सिंह उम्र 58 वर्ष निवासी चोरगलिया

कुछ देर बाद पौड़ी जनपद के कोटद्वार से भी खबर आयी कि शिक्षकों का एक वाहन खाई में गिर गया है। कोटद्वार से गुमखाल अपने स्कूल जा रहे शिक्षकों का वाहन खाई में गिरने से 3 लोगों की मौत हो गयी जिनमें दो महिलाएं और एक शिक्षक है। दर्घटना में दो लोग घायल बताये जा रहे हैं। मृतकों में पूनम रावत पत्नी प्रदुमन 45 वर्ष मानपुर कोटद्वार, बंदना भंडारी पत्नी नरेंद्र सिंह भंडारी शिवपुर 42 वर्ष मानपुर कोटद्वार तथा दीपक शाह पुत्र उत्तम सिंह 38 शिवपुर हैं। जबकि जय वीर सिंह पुत्र रघुवीर सिंह उम्र 58 वर्ष रतनपुर सुखरो गाड़ी का मालिक और ड्राइवर तथा अरुण कुमार पुत्र बाबूलाल निवासी सतेंद्र नगर कोटद्वार (38) के नाम शामिल हैं।

कोटद्वार में वाहन दुर्घटना में 02 की मौत , 01घायल | Satyawani - Hindi News  and Information

दोपहर बाद ऋषिकेश से भी वाहन दुर्घटना की तीसरी खबर मिली। ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर एक कार के गहरी खाई में गिरने की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ और पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। दुर्घटना के दौरान कार सवार रामदयाल (56) पुत्र बुद्धि दास ग्राम चमेली, पट्टी दोगी, नरेंद्र नगर, टिहरी गढ़वाल और संजय सजवाण पुत्र रणवीर सिंह सजवाण निवासी चंबा, टिहरी गढ़वाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं विकास भट्ट (30) निवासी पावकी देवी, पट्टी दोगी नरेंद्र नगर और रीना पंवार (22) निवासी ग्राम चमेली पट्टी दोगी नरेंद्र नगर घायल हो गए। घायलों को 108 इमरजेंसी एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया। एम्स में घायलों का उपचार चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!